Next Story
Newszop

अनूपपुर: स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर आत्मनिर्भर भारत बनाएं

Send Push

अनूपपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद आमजन को साथ लेकर गांव-गांव में जाकर समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहा है। जिसमें जन अभियान कार्यक्रम अंतर्गत माटी गणेश सिद्ध गणेश अंतर्गत गणेश प्रतिमाओं का निर्माण, एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधरोपण के साथ नवांकुर संस्था के माध्यम से प्रस्फुटन समिति एवं नवांकुर सखियों का गठन कर प्रत्येक ग्रामों में पौधारोपण सुनिश्चित करना, तिरंगा अभियान अंतर्गत हर घर में तिरंगा लगाकर राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना, जल गंगा अभियान अंतर्गत जल को स्वच्छ रखना व प्रदूषित होने से बचाने का कार्य, स्वच्छता अभियान चलाकर घर गांव को स्वच्छ रखने केे लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य लोगों के माध्यम से किया जा रहा है। स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर इनका अधिक से अधिक उपयोग कर आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए जागरूक किया। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के विकासखंड पुष्पराजगढ़ के ग्राम पोड़की स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में मंगलवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने कहीं।

पौधारोपण अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर में हनुमान जी की आरती कर पूजा अर्चना के साथ किया गया। मोहन नागर के साथ मध्यप्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल,मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now