अगली ख़बर
Newszop

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' की कमाई में आई गिरावट

Send Push

टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ को रिलीज हुए पूरे 5 दिन हो चुके हैं। 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था, लेकिन वीकडेज आते ही इसकी कमाई पर असर पड़ने लगा। बॉक्स ऑफिस पर अब ‘बागी 4’ की रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के पांचवें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं और इसमें गिरावट दर्ज की गई है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बागी 4’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को लगभग 4 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने पहले दिन जहां 12 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इसका कलेक्शन घटकर 9.25 करोड़ रुपये रह गया। तीसरे दिन इसने 10 करोड़ रुपये कमाए, जबकि चौथे दिन कारोबार और गिरकर 4.5 करोड़ रुपये पर आ गया। इस तरह कुल मिलाकर ‘बागी 4’ ने 5 दिनों में लगभग 39.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

‘बागी 4’ का निर्देशन ए हर्ष ने किया है, जबकि इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म में पहली बार टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के साथ बनी है, जिन्होंने इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इसमें संजय दत्त दमदार खलनायक के रूप में नजर आ रहे हैं, वहीं सोनम बाजवा भी अहम भूमिका निभा रही हैं। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद यह फिल्म जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

————–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें