गंगाघाट पर पान खाकर थूकने वाले दों लोगों से वसूला गया पांच सौ रूपया,शहर और घाटों को साफ सुथरा रखना उद्देश्य
वाराणसी,4 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के वाराणसी शहर और गंगाघाटों पर गंदगी करने वालों और पान खाकर यहां वहां थूकने वालों के खिलाफ नगर निगम ने सख्त रूख अपनाया है. शहर को साफ सुथरा रखने के लिए नगर निगम प्रशासन ने अभियान शुरू किया है. नगर निगम के नई नियमावली के तहत पिछले 2 दिनों में आठ लोगों से गंदगी करने पर जुर्माना वसूला गया.
नगर निगम के जनसम्पर्क अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गंगा के चौकीघाट पर दो लोगों ने तमाम चेतावनी के बावजूद गुटखा खाकर थूक दिया. दोनों से मौके पर ही 500 रूपये जुर्माना वसूला गया. इसी तरह केदार घाट पर कूड़ा फेंकने वाले व्यक्ति से रु0 500 जुर्माना वसूला गया. अस्सी घाट पर पान खाकर थूकने पर दो लोगों से 250-250 रुपया वसूला गया, शिवाला घाट व हरिश्चन्द्र घाट पर गन्दगी फैलाने वालों से रु0 1500 वसूला गया . रीवा घाट पर नगर निगम से बिना अनुमति लिये भण्डारा का आयोजन किया जा रहा था. घाट पर गन्दगी भी फैलायी जा रही थी. यह देख भंडारे के आयोजक से 2 हजार रूपया जुर्माना वसूला गया.
इस अभियान में जोनल अधिकारी कृष्ण चन्द्र, क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक अर्चना विश्वकर्मा, आनन्द कुमार तथा प्रर्वतन दल की टीम शामिल थी. बताया गया कि देव दीवापली पर्व के दृष्टिगत नगर निगम प्रशासन गंगाघाटों पर विशेष सफाई अभियान चला रहा है. परन्तु कुछ लोगों के द्वारा गन्दगी की जा रही है, जिसके क्रम में यह कार्यवाही हुई. बताया गया कि आगे भी अनवरत और तेजी से यह अभियान चलता रहेगा. नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर गन्दगी न करें. अपने शहर को साफ रखें अन्यथा पकड़े जाने पर जुर्माना देना पड़ेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like

6 भाई बहनों में सबसे छोटे, मारुति-सुजुकी में की नौकरी... कौन हैं IAS सचिन गुप्ता? जिन्हें अभय चौटाला ने धमकाया

बर्फ की सफेद चादर में लिपटा बद्रीनाथ धाम, उमड़ा भक्तों का हुजूम

मुख्यमंत्री नीतीश ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर एनडीए के पक्ष में मांगा वोट

संजीव कुमार: जवानी में किए उम्रदराज रोल, अपने अभिनय से अमर किए कई किरदार

सर्दी में बार-बार बीमार पड़ते हैं? तो किचन की इन 5 मामूली चीज़ों को बना लें अपना डॉक्टर





