सिरसा, 29 अप्रैल . स्थानीय पुलिस ने फ्लिपकार्ट कंपनी से मोबाइल चोरी होने के मामले में चार आरोपियों पंजाब के मुक्तसर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. डीएसपी रमेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान हेमंतपाल, भारत सिंह, सुखविंदर सिंह व अमनदीप उर्फ शेखु जिला मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई है.
डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि बलवान सिंह निवासी हिसार की शिकायत पर मामला दर्ज किया था. उन्होने बताया कि जांच के दौरान साइबर सेल व स्पेशल स्टाफ की सहायता से चार आरोपियों को काबू किया गया है. जो आरोपी हेमतपाल व भारत सिंह उर्फ भारती ने पूछताछ में बताया कि वह दोनों गिद्दड़बाहा में फ्लिपकार्ट कंपनी में नौकरी करते हैं और बताया कि जब गाड़ी में मोबाइल आए तो उसके साथ अन्य सामान भी था जो कि गिद्दड़बाहा में ही उतारना था. इस दौरान उन्होंने 17 मोबाइल भी चोरी कर लिए थे. फिर उन दोनो ने मिलकर सुखविन्द्र सिंह व अमनदीप उर्फ शेखु को 8 मोबाइल बेच दिए थे. आरोपियों के कब्जे से 9 चोरीशुदा मोबाइल बरामद किए गए हैं. उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ कर अन्य मोबाइलों को बरामद किया जाएगा.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
सर्राफा दुकान से दिनदहाड़े सोने चांदी से भरा बैग ले भागे बदमाश
जावेद अख्तर ने रचनात्मक स्वतंत्रता को बाजारवाद से बचाने के लिए मजबूत तंत्र बनाने का किया आग्रह
अपेक्षाकृत कार्य नहीं करने पर यूपी रेरा के बारह कर्मचारी बर्खास्त
अहमदाबाद: सैकड़ों घरों पर रातों रात चला बुलडोज़र, किस आधार पर हो रही है ये कार्रवाई, क्या कह रही है पुलिस?
रघुवंशी-रिंकू की साझेदारी और पॉवरप्ले के तूफान से कोलकाता ने दिल्ली को दिया 205 रन का टारगेट