Next Story
Newszop

चिन्यालीसौड़ व गौचर हवाई पट्टियों का वायुसेना करेगी संचालन

Send Push

– पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के विस्तार पर खर्च हाेंगे 450 करोड़ रुपये- इसका संचालन करेगी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया

देहरादून, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ और चमाेली जिले के गौचर की हवाई पट्टियों का संचालन भारतीय वायुसेना करेगी, जबकि पिथौरागढ़ हवाई अड्डे का संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से किया जाएगा। सरकार पिथौरागढ़ एयरपोर्ट का विस्तार भी करने जा रही है, जिस पर 450 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां कहा कि राज्य सरकार सीमांत जनपदों में हवाई सेवाओं को विस्तार करने पर जोर दे रही है। सीमांत प्रदेश में हवाई नेटवर्क का विस्तार जरूरी है, इससे स्थानीय निवासियों के साथ ही सामरिक जरूरतों की भी पूर्ति संभव होगी। इसके लिए वायुसेना का भी सहयोग लिया जाएगा। पिथौरागढ़ एयरपोर्ट का शीघ्र विस्तार भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हवाई सेवाओं के विस्तार से स्थानीय निवासियों के साथ ही सामरिक जरूरतों को भी पूरा किया जा सकता है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने चिन्यालीसौड़ और गौचर में स्थित हवाई पट्टियों का संचालन भारतीय वायुसेना के हवाले करने पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है। प्रदेश सरकार पिथौरागढ़ एयरपोर्ट पर बढ़ती हवाई सेवाओं को देखते हुए, इसका संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जरिए करने पर सैद्धांतिक तौर पर सहमत हो गई है। इसके लिए राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इडिया के बीच एमओयू के लिए सहमति बन गई है।

उन्हाेंने कहा कि सरकार पिथौरागढ़ एयरपोर्ट का विस्तार भी करने जा रही है, जिस पर करीब 450 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके साथ ही सरकार गुंजी से आदि कैलाश क्षेत्र में हवाई सेवा शुरु करने के लिए यहां एक किमी लंबी हवाई पट्टी बनाने की तैयार कर रही है। इस हवाई पट्टी के निर्माण में भी वायुसेना की ओर से तकनीकी सहयोग किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Loving Newspoint? Download the app now