रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी पर अतिक्रमण और विस्थापितों के नाम पर लोगों में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। वे मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई राज्य सरकार का नहीं, बल्कि केंद्र सरकार के निर्देश पर हो रही हैै। उन्होंने एचईसी इलाके में हटाए जा रहे अतिक्रमण पर कहा कि इसे लेकर रेलवे और भारी उद्योग मंत्रालय ने राज्य सरकार को चिट्ठी लिखकर सहयोग मांगा है। उन्होंने बाबूलाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन दिनों वे अधिक सक्रिय हो गये हैं और रांची में रहकर अतिक्रमण और विस्थापन जैसे मुद्दों पर भ्रम फैला रहे हैं।
सुप्रियो ने हाल ही में बिरसा चौक पर हटिया विधायक के साथ बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी का जिक्र करते हुए कहा कि जब केंद्र में भाजपा की सरकार है, तो बाबूलाल क्यों नहीं उद्योग मंत्रालय और रेलवे से पत्र वापस लेने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को गरीबों को सामने रखकर ऐसी राजनीति नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि धुर्वा डैम, सेक्टर दो और तीन तथा आसपास बसने वाले बाहरी लोग भाजपा के संरक्षण में हैं। असम में अंबानी को हजारों बीघा जमीन और धारावी को अडानी को देने वाले लोग विस्थापन का दर्द समझाने चले हैं।
भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो ने विस्थापन-पुनर्वास बोर्ड बनाकर विस्थापितों के अधिकारों की रक्षा की है। उन्होंने चेतावनी दी कि गरीबों के नाम पर राजनीति करने वालों को जनता करारा जवाब देगी। यदि हिम्मत है, तो भाजपा एचईसी और रेलवे कार्यालय का घेराव करे। भाजपा के लोग बार-बार अफवाह फैलाकर केवल समाज को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन झामुमो जनता के बीच सच्चाई पहुंचाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
जीएसटी सुधारों से एमएसएमई में ग्रोथ और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे : केंद्र
चाची ने भतीजे संग` किया ऐसा कांड लोग बोले- अपने बच्चों को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे
बांग्लादेश: छात्र संघ चुनाव में एक हफ़्ते के भीतर इस्लामी संगठन की दूसरी बड़ी जीत
गुजरात के भरूच में एक कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर, देखें वीडियो