कौशाम्बी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जनपद कौशाम्बी में एक मुस्लिम युवती ने हिन्दू धर्म अपनाकर दुर्गा मंदिर में बुधवार को युवक संग सात फेरे लिए. विवाह हिंदू रक्षा समिति के संयोजक की मौजूदगी में मंत्रोच्चार और वैदिक परंपराओं के साथ संपन्न हुआ.
विवाह के बाद नव विवाहिता ने पत्रकारों को बताया कि वह कड़ा धाम क्षेत्र के गौसपुर गांव की निवासी और मुस्लिम परिवार से आती है. उसका नौ साल से प्रेम संबंध देवीगंज निवासी अभिषेक सोनी से चल रहा था. आज उसने हिंदू धर्म अपनाकर मंझनपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर में हिंदू रक्षा समिति के संयोजक वेद प्रकाश सत्यार्थी की मौजूदगी में मंत्रोच्चार और वैदिक परंपराओं के साथ अग्नि को साक्षी मानकर अभिषेक से विवाह किया है. विवाह के बाद उसने अपना नाम शाबरीन से बदलकर सीता रखा है.
उसने पत्रकारों को बताया कि मुझे हिंदू धर्म शुरू से ही बहुत पसंद था. यहां औरतों की इज्जत होती है, इसलिए मैंने हिंदू धर्म काे दिल से अपनाया और अभिषेक के साथ नई जिंदगी शुरू की. वह अपना पूरा जीवन अब अपने पति अभिषेक के साथ बिताना चाहती है. वहीं अभिषेक सोनी ने भी अपनी पत्नी के फैसले का सम्मान करते हुए जीवन भर साथ निभाने का वादा किया.
वेद प्रकाश सत्यार्थी ने बताया कि दोनों कई सालों से एक दूसरे से प्रेम करते थे. अभिषेक शाबरीन को उसके निक नेम सीता कहकर पुकारता था. दोनों बालिग हैं और अपनी इच्छा से हिंदू रिति रिवाज से शादी कर ली है. ईश्वर की शपथ लेकर दोनों ने भरोसा दिलाया है कि आजीवन पति—पत्नी की तरह रहेंगे. विवाह के दौरान भुवनेश्वर तिवारी, विनोद विश्वकर्मा, वीरेंद्र दिवाकर, ओम पांडे, अनुज प्रताप सिंह, आशीष पांडे, दीपक मौर्य, सुनील गर्ग सहित कई लोग शामिल हुए.
स्थानीय लोगों ने भी इस विवाह को प्रेम और समर्पण का प्रतीक बताते हुए नवदंपति को आशीर्वाद दिया. वहीं हिंदू रक्षा समिति ने इसे सामाजिक एकता का उदाहरण करार दिया. यह प्रेम विवाह अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुका है और लोगों के लिए प्रेरणा बन रहा है.
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
Asia Cup 2025: 'खिलाड़ियों को खुलकर प्रतिक्रिया देने की आजादी देता हूं' – भारत-पाक मुकाबले से पहले बोले सलमान आगा
आज का राशिफल, 2 अक्टूबर 2025: गुरु का दिन और गांधी जयंती, जानें ज्ञान और भाग्य का यह मेल आपके लिए कैसा रहेगा
भारत-पाकिस्तान फाइनल से पहले वाराणसी में टीम इंडिया की जीत के लिए हुआ हवन पूजन
बिहार में एनडीए की बंपर जीत तय, महिलाओं का मिलेगा आशीर्वाद: रामकृपाल यादव
BSNL के इतने सस्ते प्लान से Jio-Airtel को लगेगा झटका, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का तूफान!