पानीपत, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के गांव डाहर में शनिवार शाम तेज रफ्तार कार की टक्कर से 29 वर्षीय अंकित की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से भागने की कोशिश में था, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर उसे कुछ दूर जाकर रोक लिया। घायल अंकित को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया गया है।
मृतक के चाचा अजमेर ने बताया कि वह शादीशुदा था। उसकी बड़ी बेटी पांच साल व छोटा बेटा तीन साल का है। उसकी पत्नी रक्षाबंधन पर अपने मायका गई हुई थी। अंकित अपने घर से पैदल पैदल चलकर चाचा अजमेर के घर खाना खाने जा रहा था। रास्ते में पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। कार में पति-पत्नी और दो बच्चे सवार थे। वहीं, हादसे में अंकित की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, एक घायल
एआई तकनीक में दक्ष होंगे यूपी के विधायक, विधानसभा में आयोजित हुआ विशेष सत्र
कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने इस बड़े पद से दिया इस्तीफा, क्या है वजह?
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को चुनाव आयोग से नोटिस, डबल वोटर आईडी पर जवाब-तलब
Kal Ka Mausam: बारिश का डबल अटैक: दिल्ली में 11-12 अगस्त को क्या होगा?