कब्जा से 107 किलो 180 ग्राम अवैध डोडा पोस्त (अफीम डोडा) सहित एक ट्रक पकड़ा
गुरुग्राम, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पुलिस ने एक क्विंटल से अधिक अवैध मादक पदार्थ सहित एक आरोपी को काबू किया है. उसके पास से एक ट्रक भी पुलिस ने कब्जे में लिया है. पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने Monday को बताया कि आरोपी के कब्जा से 107 किलो 180 ग्राम अवैध डोडा पोस्त (अफीम डोडा) सहित एक ट्रक पकड़ा है.
जानकारी के अनुसार अपराध शाखा मानेसर जिला गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को नजदीक मन्नत होटल सिधरावली जिला गुरुग्राम से अवैध मादक पदार्थ (डोडा पोस्त) सहित काबू किया. आरोपी की पहचान उदय सिंह (उम्र-30 वर्ष) निवासी गांव करनौली, जिला कन्नौज (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई. उसके खिलाफ थाना बिलासपुर जिला गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया है.
आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वह ट्रक चालक है. अवैध मादक पदार्थ व उदयपुर (Rajasthan) से लेकर आया था. मानेसर किसी व्यक्ति को डिलीवर करना था. जिसके बदले उसे 30 हजार रुपए मिलने थे.
गुरुग्राम पुलिस द्वारा पहले ही काबू कर लिया. आरोपी ने यह भी बताया कि वह पहले भी मादक पदार्थ ट्रक के माध्यम से गुरुग्राम में डिलीवर कर चुका है, जिसके बदले इसे को 25 हजार रुपए मिले थे.
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 107 किलो 180 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व वारदात में प्रयोग किया गया एक ट्रक बरामद किया है. आरोपी को अदालत में पेश कर के चार दिन के रिमांड पर लिया गया है.
(Udaipur Kiran)
You may also like
श्री हरि सत्संग समिति ने सीमा पार कटहरी में सबरी बस्ती कार्यक्रम का किया आयोजन
आपकी जीभ इस तरह देती है हार्ट फेलियर के संकेत,` जानें कैसे जीभ का रंग देता है हार्ट हेल्थ की जानकारी
21 अक्टूबर 2025 का अंक ज्योतिष: जानें आपके लिए क्या है खास
फ़्रेश होने टॉयलेट गया व्यक्ति फ़न फैलाएं बैठा था कोबरा,` फिर जो हुआ…
भारत में हर साल लाखों लोगों की मौत का कारण` बन रहा यह किचन का आम तेल जानिए कौन सा है ये धीमा ज़हर और कैसे करें बचाव