रांची, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दक्षिणी दक्षिणी पश्चिमी मानसून पूरे पिछले 24 घंटे के दौरान Jharkhand से विदा हो गया. इसके साथ ही गुलाबी ठंड राज्य में दाखिल हुई.
राजभर के लोगों को ठंड की गुनगुनी धूप भाने लगी है और सुबह में धूप में बैठना अच्छा लगने लगा है. हालांकि दोपहर में धूप में तल्ख़ी महसूस की जा रही है, लेकिन शाम होते हैं ठंड का एहसास होने लगा है.
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष पूरे Jharkhand में सामान्य से लगभग दोगुनी बारिश हुई है. इस वजह से इस वर्ष कड़ाके की ठंड पढ़ने की आशंका है.
संभवतः दीपावली और महापर्व छठ के बाद राज्य के सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से राज्य के कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. दिन में मौसम शुष्क रहेगा जबकि बादल छाने से अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
पुनः 20 अक्टूबर से मौसम साफ हो जाएगा. इससे तापमान में 1 से 2 डिग्री की कमी दर्ज की जाएगी.
यह जानकारी मौसम विभाग ने मंगलवार को दी.
पिछले 24 घंटे के दौरान Jharkhand में सबसे अधिक तापमान जमशेदपुर में 33.8 और सबसे कम तापमान लातेहार में 16.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मंगलवार को रांची में अधिकतम तापमान 29.8, डिग्री, जमशेदपुर में 33.8, डालटेनगंज में 32 डिग्री, बोकारो में 32.5 डिग्री और चाईबासा में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
न्यायसंगत और मानवीय दृष्टिकोण के साथ हर शहरी परियोजना में हो 'जनहित सर्वोपरि' की भावना : सीएम योगी
रोहिंग्या उग्रवादियों को भेजा तो तबाही मचा देंगे... म्यांमार की अराकान आर्मी ने बांग्लादेश को दी चेतावनी, मोहम्मद यूनुस को धमकाया
जेनिफर एनिस्टन ने बांझपन और मातृत्व पर अपनी यात्रा साझा की
डब्ल्यूएचओ ने भारत की तीन सिरप को बताया खतरनाक, बच्चों की मौत के बाद मचा हड़कंप
युवराज सिंह पर बेरहमी, वाइफ बंधक... योगराज सिंह ने अब रोते हुए माफी मांगी, बोले- मोक्ष मिले जाए बस