भागलपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ एवं बिहार राज्य राजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई भागलपुर के बैनर तले रविवार को दर्जनों कर्मचारियों ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि उन्हें इतना वेतन अवश्य दिया जाए जिससे परिवार का पालन-पोषण सुचारु रूप से हो सके। कर्मचारियों ने कहा कि वे 2011 से लगातार सेवा दे रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी वेतन वृद्धि नहीं हुई है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले को संज्ञान में लेकर शीघ्र समाधान की अपील की। उल्लेखनीय है कि इससे पहले उन लोगों ने सड़कों पर उतरकर भी अपनी मांगे रखी। साथ ही कैंडल मार्च निकाला। आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया लेकिन आज तक उन लोगों की मांगे पूरी नहीं हो सकी है।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार की जितनी भी योजनाएं जनता तक पहुंचती हैं, उसमें उनकी अहम भूमिका होती है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें उचित सुविधा या सहायता नहीं मिल पा रही है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
तनाव कम करने का सबसे सस्ता और असरदार तरीक, सिर्फ एक योग मैट और 15 मिनट
आईफोन-17 लॉन्च, कीमत 82,900 रुपए से शुरू, भारत में इस दिन से बिकेगा
Pitru Paksha 2025: तृतीया और चतुर्थी श्राद्ध कब? जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त और महत्व
पहले फिफ्टी और फिर बाद में हैट्रिक, इस महिला क्रिकेटर ने तो कमाल कर दिया, बनाया यह अजब-गजब रिकॉर्ड, Video
किसान की हत्या में आरोपित युवक पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार कर अस्पताल में कराया भर्ती