Next Story
Newszop

अनूपपुर: पीएचडी प्रवेश परीक्षा कथित अनियमितताओं को लेकर दो पक्षों में विवाद, मौके पर जिले का बल

Send Push

image

image

अनूपपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा कथित अनियमितताओं को लेकर विवाद गहरा गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 14 अगस्त से धरना-प्रदर्शन कर रही है। वहीं 15 अगस्त को नए पीएचडी छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने से मामला गंभीर हो हो गया। इससे जिला मुख्या लय से अतरिक्त पुलिस अधीक्षक को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम छोड़ अतरिक्त पुलिस बल के साथ विश्वविद्यालय जाना पड़ा, जिसके बाद मामला शांत करा धरना-प्रदर्शन समाप्त कराया।

जानकारी अनुसार जिले के अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 14 अगस्त से धरना-प्रदर्शन कर रहा हैं। आज 15 अगस्त को विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुबह मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को परिसर में प्रवेश नहीं दिया गया। इस दौरान नए पीएचडी छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई।

पूर्व छात्र रवि त्रिपाठी ने बताया कि कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी 13 अगस्त से गैरमौजूद थे। वह 15 अगस्त की सुबह 5 बजे गुप्त रूप से परिसर में आए। उन्होंने सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया। प्रशासन को आशंका थी कि छात्र कुलपति को ध्वजारोहण से रोकेंगे।

प्रश्नपत्र निजी ईमेल से मंगाए जाने का आरोप

विरोध में कई आरोप लगाए गए हैं। प्रश्नपत्र निजी ईमेल से मंगाए जाने का आरोप है। जीएफआर 2017 और वैधानिक टेंडर प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय,एसडीएम बसीम अहमद भट्ट, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी, सुमित केरकेट्टा एसडीओपी अनूपपुर सहित जिले के सभी थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर स्थिती को नियंत्रण कर छात्रों को समझाईस देकर मामले को शांत कराते हुए धरना-प्रदर्शन समाप्त कराया।

अतरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि प्रदर्शन छात्रों में बाहरी तत्वों की पहचान की जा रहीं हैं। इसके बाद उचित कार्यवाही की जायेगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now