मीरजापुर, 27 अप्रैल . जमालपुर थाना क्षेत्र के गुलौरी गांव में रविवार को 32 वर्षीय अरुण कुमार सिंह उर्फ मन्नू की तालाब में डूबकर मौत हो गई. मृतक गांव के ही स्व. रामनरेश सिंह का पुत्र था. घटना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में स्थित तालाब में दोपहर के समय हुई.
अरुण अपने छह वर्षीय पुत्र रूपेश के साथ बाल कटवाने के बाद तालाब पर पहुंचा था. रूपेश को घाट पर बैठाकर अरुण स्नान करने लगा. पहली डुबकी लगाने के बाद वह साबुन लगाकर दोबारा तालाब में उतरा. इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया. लगभग बीस मिनट तक पिता के बाहर न आने पर घबराया हुआ पुत्र घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी.
घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू कर दी. पुलिस भी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंच गई. ग्रामीणों ने जाल मंगवाकर तलाश जारी रखी और करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद अरुण का शव तालाब से बाहर निकाला गया.
घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. पत्नी कनकलता, माता शीला देवी और भाइयों रवि प्रकाश एवं शशि प्रकाश का रो-रोकर बुरा हाल था. बताया जा रहा है कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करता था.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग का बड़ा अपडेट: सैलरी में होगी 36,000 की बढ़ोतरी
नीता अंबानी का महंगा फोन: जानें इसकी कीमत और विशेषताएँ
कद्दू की खेती: साल भर में दो बार कमाई का सुनहरा मौका
टैक्स बचत के लिए 10 बेहतरीन निवेश विकल्प
Rs 1000 New Note: साल 2025 में होगा बड़ा बदलाव, जानें कब तक लांच होगा 1000 का नया नोट, RBI ने किया अलर्ट ⤙