राजगढ़,19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . माचलपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर sunday को झगड़ा की राशि नही देने पर टापरी में रखे सात हजार कीमत की बांस में आग व संतरा के पेड़ों को काटकर नुकसान पहुंचाने वाले दस हजार के इनामी आरोपित को Rajasthan से हिरासत में लिया.
थाना प्रभारी पूजा परिहार ने बताया कि 19 जुलाई 2024 को ग्राम पीपल्याकुलमी निवासी सुशीलकुमार पुत्र प्रभूलाल पाटीदार ने शिकायत दर्ज की, नातरा-झगड़ा की मांग को लेकर कैलाश पुत्र कालू वर्मा निवासी सुनैल झालावाड़ Rajasthan ने खेत पर बनी टापरी में रखे सात हजार बांसों में आग लगाकर नुकसान कर दिया. पुलिस ने मामले में आरोपित के खिलाफ धारा 326 (च) (छ), 308(2), 324(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया. वहीं नाना बाजार थाना माचलपुर निवासी राकेश पुत्र बाबूलाल पाटीदार ने शिकायत दर्ज की, कैलाश ने नातरा-झगड़ा की मांग करते हुए संतरा के पेड़ काटकर नुकसान कर दिया. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 308(4), 324 (5), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया. घटना दिनांक से ही फरार आरोपित को पकड़ने के लिए Superintendent of Police के द्वारा दस हजार का इनाम घोषित किया गया. विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित कैलाश को Rajasthan से हिरासत में लिया. कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी पूजा परिहार, एसआई गुड्डू कुशवाह, एएसआई नरेश मीणा, आर.रविन्द्र और विष्णू सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
काली पूजा पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, कालीघाट सहित दक्षिणेश्वर और तारापीठ में गूंजे जयकारे
दुर्गापुर गैंगरेप केस में नया मोड़ : दो आरोपितों को पुलिस ने दी राहत, रिमांड के बावजूद जेल भेजा, बनाएगी सरकारी गवाह
Rift In Bihar Congress: बिहार के कई कांग्रेस नेताओं ने टिकट बंटवारे में धांधली का लगाया आरोप, कहा- विधानसभा चुनाव में पार्टी 10 सीट भी नहीं जीत सकेगी
इस दिवाली छोड़ दें फाइनेंस से जुड़ी ये 5 आदतें, माता लक्ष्मी की खूब बरसेगी कृपा
भाभी को हुआ प्यार, देवर से बोली- बाबू इनको मार` दोगे क्या? ले लो 50 हजार, फिर पति मिला…