मीरजापुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जनपद मीरजापुर में मंगलवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिला है. शव की शिनाख्त न होने पर राजगढ़ थाना पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि लूसा रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर पश्चिम रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे रेलवे लाइन के किनारे शव देखा तो तत्काल लूसा स्टेशन मास्टर को सूचना दी. स्टेशन मास्टर ने मामले की जानकारी राजगढ़ पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव की तलाशी और आसपास पूछताछ के बावजूद मृतक की पहचान दोपहर तक नहीं हो सकी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मीरजापुर मोर्चरी हाउस भिजवाया है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि मौत दुर्घटना से हुई है या किसी अन्य कारण से. मृतक की पहचान कराने के लिए पुलिस ने उसकी फोटो सोशल मीडिया और आस-पास के थानों में साझा किए हैं.
—————-
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

America पर टूट पड़े पुतिन,ˈ अचानक कहां दाग दी परमाणु मिसाइल! यूरोप में मचा हड़कंप!.

शादी के 6 महीने बादˈ प्रेगनेंट हुई बीवी, पति ने कर दी हत्या, कहा- 'मेरे बिना टच किए…'!.

पैसा सिर्फ़ संपत्ति ही नहीं,ˈ संस्कार भी है! मुकेश अंबानी ने अपने बिगड़ैल बेटे को सिखाया सबक!.

पहले पुलिस का नहीं करˈ रहा था मन फिर जब खेत के बीच बने थे दो कमरे में मारी रेड तो फटी रह गईं आंखें!.

'तेजस्वी यादव सीएम बनते हीˈ वक्फ कानून खत्म कर देंगे', RJD एमएलसी के बयान पर भड़की भाजपा ने दिया करारा जवाब!.





