रांची, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . धुर्वा हटिया मार्ग पर परिचालन करने वाले ऑटो चालकों की बैठक sunday को धुर्वा गोलचक्कर मैदान में हुईं. बैठक की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने किया. सभा का संचालन प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह ने किया. बैठक में उपस्थित सभी ऑटो चालकों ने निर्णय लिया कि धुर्वा और हटिया क्षेत्र के चालक जिनके पास परमिट नहीं है वैसे ऑटो चालक अपना ऑटो के सभी कागजात दुरुस्त रखें. कहा गया कि चौक चौराहों से 50 मीटर की दूरी पर यात्रियों को चढ़ाना और उतरना है. ताकि चौक चौराहा जाम न हो.
बैठक ने कहा गया कि धुर्वा और हटिया मार्ग में जो यात्री किराया वर्ष 2020 में संघ की ओर निर्धारित किया गया था उसके बाद से अब तक किराया सूची में संशोधित नहीं किया गया है. संघ के सदस्यों ने कहा कि यात्रियों से कुछ ऐसे ऑटो चालक हैं जो मनमाना किराया वसूल रहे हैं. इसके चलते संघ बदनाम हो रहा है. इसे लेकर ऑटो चालक एक सप्ताह के अंदर किराया सूची को संशोधित कर महासंघ को दें. ताकि संघ सूची बनाकर जिला प्रशासन को दिया जा सके. ताकि यात्रियों से कोई भी ऑटो चालक मनमाना तरीके से किराया नहीं वसूल सके.
बैठक में कहा गया कि इस मार्ग पर जो भी ऑटो चालक अपना ऑटो का परिचालन करते हैं वे अपना ऑटो का परिचालन करने के समय वर्दी पहन कर ही ऑटो चलाएं.
साथ ही कहा गया कि ऑटो चालक यूनियन के जरिए पहचान पत्र बनवा लें.
बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह, प्रदेश सचिव ओमप्रकाश, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र यादव, प्रदेश कार्यकारी सदस्य
कमल कुमार रवानी, मो जुम्मन, गोलू शर्मा, महेश पासवान सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
सहदेवी: खेतों में उगने वाली ये जड़ी-बूटी` है लिवर की संजीवनी! इसके 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे
भारत के इस रेलवे स्टेशन पर कदम` रखने के लिए लगता है पासपोर्ट वीजा नहीं होने पर हो जाती है जेल
ये इश्क है या धोखा? चार बच्चों` की मां का युवक पर आया दिल पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार
राशिफल 6 अक्टूबर 2025: आज का दिन और राशि अनुसार विशेष संकेत
सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में आज भी जीवंत है पांडवों-कौरवों की लोकगाथा, अष्टमी से दीपावली तक गूंजते हैं हूलक-दमोनू