जौनपुर,28 अप्रैल . 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर केपहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में किन्नरों ने सोमवार रात नगर के गांधी तिराहे से केंडिल मार्च निकाला और जमकर पाकिस्तान मुुर्दाबाद के नारे लगाये. साथ ही पाकिस्तान का झंडा जलाया और उस पर चप्पलों से पीटा. भारी संख्या में किन्नर समाज के लोगों ने नगर के विभिन्न मार्गों से पैदल मार्च करते हुए सद्भावना पुल पर आकर समाप्त किया. इस दौरान पाकिस्तान का झंडा जलाया और पैरो तले रौंदा .
इस मामले में प्रतिनिधि से बात करते हुए कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रही बिट्टू किन्नर ने बताया कि कश्मीर के पहलगाम में जो हमारे निर्दोष भाइयों को मारा गया है उसी को लेकर उनकी आत्मा की शांति को लेकर श्रद्धांजलि दिया और कैंडल मार्च निकाला है . हम सरकार से मांग करते हैं कि जो हमारे भाइयों के साथ घटना हुई है जो हमारी बहने विधवा हुई हैं माता की गोद सूनी हुई है उनको इंसाफ नहीं मिलता है तो अभी हमने यह ट्रेलर दिखाया है इसके बाद आगे हम और बड़ी आंदोलन करेंगे. हमने मन में यह ठाना है मोदी सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. मोदी जी से मांग करते हैं कि पाकिस्तान के एक एक आतंकवादियों को खत्म करें और यही नहीं पूरे देश से आतंकवाद खत्म करें.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
10वीं पास चार दिन की ट्रेनिंग ले बना डॉक्टर! तीन साल तक मरीजों की जान से खेला,हर दिन किया 70-80 मरीजों का इलाज ⤙
उज्जैन में रिश्तेदारों द्वारा जहर पीने का चौंकाने वाला मामला
बीकानेर में प्रेमी जोड़े की शादी ने पुलिस को किया हैरान
रूस में महिला ने चार साल तक पति की ममीफाइड लाश के साथ बिताए दिन
दिल्ली में बेटे की हत्या: पिता ने शादी से पहले की खौफनाक वारदात