पूर्वी चंपारण,06 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला के भेलाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर नेपाल से तस्करी कर भेलाही नहर चौक से आगे सैनिक रोड के समीप झाड़ी में छुपाकर रखे 107 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 53 लाख रूपये से ज्यादा आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार नेपाल से तस्करी कर लायी गई गांजा की खेप को रात के अंधेरे में अन्यत्र भेजने की योजना थी।हालांकि पुलिस ने उसे बरामद कर तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। । इस गांजा तस्करी में शामिल दो गांजा तस्करों की संलिप्तता पाई गई है,जिसपर पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है।
रक्सौल एसडीपीओ मनीष आनन्द ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इस रास्ते गांजा की बड़ी खेप निकलने वाली है।इस पर दंडाधिकारी को नियुक्त करते हुए जांच दल का गठन किया गया। जांच दल भेलाही नहर सैनिक रोड पर पंहुचा तो पुलिस वाहन को देखते ही दो लोग भागने लगे,संदेह पर पुलिस जब उस जगह पहुची तो झाड़ी में छुपाकर रखे 9 बंडलों में करीब 107 किलो गांजा बरामद किया गया।
एसडीपीओ ने बताया की इस गांजा तस्करी में राजेश भगत व अवधेश भगत की संलिप्तता पाई गई है।जिस पर बिधि सम्मत करवाई की जा रही है। टीम में एसडीपीओ के अलावे भेलाही थानाध्यक्ष गौरव कुमार,एएसआई राजीव नयन सिंह व भेलाही थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
AUS vs IND: सिर्फ 12.2 ओवर में टीम इंडिया ने जीता दूसरा यूथ टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर किया क्लीन स्वीप
बगहा-बेतिया सडक पर भयंकर हादासा, चार बार पलटी कार, अंदर बैठे लोग...देखें वायरल वीडियो
Chatgpt से 13 साल के बच्चे ने पूछ लिया ऐसा सवाल, कि पुलिस पहुंच गई स्कूल और कर लिया गिरफ्तार
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का दावा-बिहार में बनेगी तेजस्वी यादव की सरकार
जम्मू-कश्मीर के डोडा में भूस्खलन के कारण एक व्यक्ति की मौत, दो घायल