जबलपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . गुरुवार को Madhya Pradesh युवक कांग्रेस के चुनाव परिणाम को घोषित ही गए हैं. इसमे जबलपुर से यश घनघोरिया ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में जीत दर्ज की है. यश पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया के बेटे हैं. यश को पिता से विरासत में मिले राजनैतिक भविष्य में यह पहली और बड़ी सफलता है.
यश को सबसे ज्यादा 3 लाख 13 हजार 730 वोट मिले हैं. जबकि भोपाल के अभिषेक परमार 2,38,780 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे हैं.15 लाख युवाओं ने मेंबरशिप फार्म भरे थे. युवा कांग्रेस के इस चुनाव में प्रदेशभर से 15 लाख से अधिक युवाओं ने सदस्यता ली थी. अप्रैल से जुलाई तक चले अभियान में 14 लाख 74 हजार युवाओं ने सदस्यता शुल्क जमा कर संगठन से जुड़ाव दिखाया. 18 अप्रैल को एमपी में यूथ कांग्रेस के चुनावों की घोषणा के साथ ही सदस्यता शुरू हुई थी.
मीडिया से बात करते हुए यश घनघोरिया ने कहा मैं इस चुनाव में पार्टी की लोकतांत्रिक व्यवस्था से जीता हूं. अब हमारा लक्ष्य है गांधीवादी विचारधारा को हर कोने तक पहुंचाना. उन्होंने कहा कि वे एक कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे और अंतिम पंक्ति तक पार्टी की नीतियों को ले जाने का प्रयास करेंगे.
यश ने कहा कि वे प्रदेश में शिक्षा नीति को मजबूत करने और युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में काम करेंगे. हमारा प्रयास रहेगा कि हर युवा के पास रोजगार का अवसर हो और वह समाज की मुख्यधारा में शामिल हो. यश ने अपने सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा यह जीत मेरी नहीं, बल्कि उन सभी युवाओं की है जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और लोकतंत्र की इस प्रक्रिया को सफल बनाया.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like

विजय देवरकोंडा ने की 'द गर्लफ्रेंड' की तारीफ, रश्मिका मंदाना ने हार्ट इमोजी से दिया जवाब

PM-KISAN 21st Installment: क्या आपका नाम लाभार्थी सूची से गायब है? जानिए कैसे चेक करें और पाएं 2,000 रुपये

Lose weight with lemon: पिघलेगी जिद्दी चर्बी, गायब होगी लटकती तोंद…रोज इस तरह करें 1 नींबू का सेवन!

रेलवे, पुलिस या प्रदर्शनकारी, कौन लौटाएगा मेरी बेटी? मुंबई के ट्रेन हादसे में मारी गई हेली की मां का फूटा दर्द

Liver Symptoms On Skin: क्या आपके चेहरे पर काले धब्बे दिख रहे हैं? लिवर खराब होने का दे सकते हैं संकेत





