निरंकारी भवन में जिला स्तरीय महिला समागम का आयोजनहिसार, 25 मई . निरंकारी मिशन द्वारा सुभाष नगर स्थित निरंकारी भवन में जिला स्तरीय महिला समागम का आयोजन किया गया. समागम में हिसार, बरवाला, उकलाना, आदमपुर, हांसी व बास आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मिशन की श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया. इस समागम की अध्यक्षता रितु सुनेजा ने की जबकि मंच संचालन मीनू ने किया.महिला समागम में रितु सुनेजा ने रविवार को कहा कि निरंकारी मिशन का एक ही उद्देश्य है कि ब्रह्म की प्राप्ति, भ्रम की समाप्ति. मिशन की प्रमुख माता सुदीक्षा के आशीर्वाद से मिशन इस उद्देश्य की पूर्ति में लगा है. उन्होंने कहा कि ईश्वर को जानकर ही भक्ति संभव है. इसलिए निरंकारी मिशन उपनिषद वाक्य एको ब्रह्म के अनुरूप कहता है कि एक को जानो, एक को मानो और एक हो जाओ. उन्होंने कहा कि महिला समाज की रीढ़ है और यदि वह आध्यात्मिक मार्ग पर चलते हुए अपना पारिवारिक व सामाजिक धर्म निभाती है तो उससे न केवल उनकी आध्यात्मिक उन्नति होती है, बल्कि परिवार में भी सुख शांति रहती है. रितु सुनेजा ने कहा कि निरंकारी प्रमुख माता सुदीक्षा जी ने महिलाओं के अलग समागम की शुरुआत की है ताकि नारी शक्ति वास्तव में अध्यात्म मार्ग को आत्मसात करती हुई आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि जो कार्य नारी शक्ति कर सकती है वो कोई और नहीं कर सकता है. इसलिए महिलाओं को उनकी शक्ति पहचानने की आवश्यकता है. इसी उद्देश्य के साथ यह समागम आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान मिशन के हिसार ब्रांच संयोजक संजय खुराना, प्रवक्ता रमेश चुघ आदि भी मौजूद रहे.
/ राजेश्वर
You may also like
आर्कटिक के एक टुकड़े के लिए चीन की कोशिशों ने कैसे तनाव बढ़ाया?
हिमंता के गोगोई पर ISI एजेंट अटैक के पलटवार में कांग्रेस एस जयशंकर को खींच लाई, जानें सबकुछ
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे में सड़क पर महिला पुरूष करने लगी थे यौन क्रिया, Video Viral होने के बाद हुई गिरफ्तारी
'पीएम मोदी प्रति व्यक्ति आय पर बात क्यों नहीं करते', भारत की आर्थिक उपलब्धि पर बोले टीएस सिंह देव
JCB से उल्टा लटकाकर पिटाई करने वाले दबंग की पुलिस ने निकाली हेकड़ी, Video आया सामने