बोकारो, 20 मई . गोमिया प्रखंड क्षेत्र के कंडेर पंचायत स्थित सिमराबेड़ा गांव के दूदू टोला में मंगलवार को आकाशीय बिजली के चपेट में आने से पुहुराम मांझी (40 ) और जीतन मांझी (55) की मौत हो गई.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कंडेर पंचायत के गोडराबेडा टोला निवासी जीतन मांझी अपने रिश्तेदार सिमराबेड़ा के दुदुटोला निवासी पुहुराम मांझी के यहां गया हुआ था. मंगलवार की दोपहर गांव के ही एक चबूतरे में बैठकर दोनों बातें कर रहे थे.
बताया जाता है कि चबूतरे के आसपास कई पेड़ थे, तभी गरज के साथ अचानक बारिश होने लगी.
इसी दौरान दोनों आकाशीय बिजली गिरने के चपेट में आ गए. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें रामगढ़ स्थित सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में पंचायत की मुखिया भानु कुमारी मोदी ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि घटना बहुत ही दुखद है. सरकारी स्तर पर जो भी मुआवजे का प्रावधान होगा,उसे पीड़ित परिवार को दिलाने का प्रयास करूंगी.
—————
/ अनिल कुमार
You may also like
मौत के बाद की दुनिया: एक व्यक्ति का अनुभव
भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों की दौलत में कमी
Infinix Note 40 Pro 5G: दमदार परफॉर्मेंस और शानदार कैमरा के साथ स्मार्टफोन
नई Honda Accord: पावर, स्टाइल और सुरक्षा का बेहतरीन मिश्रण
APY: अटल पेंशन योजना में अपनी मासिक पेंशन 2000 रुपये से 5000 रुपये कैसे बढ़ाएं? यहां जानें पूरी जानकारी