छिन्दवाडा, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के छिंदवाड़ा जिले में कलेक्टर हरेन्द्र नारायन के दिशा निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नरेश गोन्नाडे के मार्गदर्शन में राज्य स्तर से गठित नियंत्रक एवं खाद्य औषधि (ड्रग) की टीम के द्वारा परासिया विकासखंड एवं जिले के अन्य विकासखंड के विभिन्न मेडिकल स्टोर में सघन निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है. उपरोक्त टीम के द्वारा मंगलवार को कोल्ड्रिफ सिरप 437 बाटल बैच नंबर SR-13 की सिरप जप्त की जा चुकी हैएवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वे के दौरान पांच बाटलें फील्ड से जप्त की गई.
मंगलवार को निरीक्षण के दौरान 5 दवाई दुकानों को सीज़ की कार्रवाई की गई है, जिसमें दो मेडिकल स्टोर्स छिंदवाड़ा एवं तीन विकासखंड परासिया के है. जिन मेडिकल स्टोर को सीज़ करने की कार्रवाई की गई है उनमें रसेला मेडिकल स्टोर परासिया, श्रीवास्तव मेडिकल स्टोर परासिया, आशीर्वाद मेडिकल स्टोर छिंदवाड़ा, न्यू अपना फार्मा छिंदवाड़ा एवं अपना मेडिकल परासिया शामिल है. साथ ही अपना मेडिकल परासिया का लाइसेंस निलंबित किया गया है. इस कोल्ड्रिफ सिरप के अन्य बैच के नमूने भी लिए जाकर औषधि प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं एवं उक्त दवा जिले में प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित की जा चुकी है. साथ ही राज्य स्तरीय टीम के द्वारा सतत् जिले में दवाई दुकानों में जांच का कार्य जारी है.
सीएमएचओ डॉं.गोन्नाडे द्वारा सभी मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि घर-घर भ्रमण के दौरान किसी भी परिवार में उक्त सिरप पाया जाता है तो उसे तत्काल अपने कब्जे में लेकर इसकी सूचना अपने वरिष्ठ कार्यालय में देंगे, ताकि शीघ्रता से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके, साथ ही सीएमएचओ डॉ.गोन्नाडे ने आम नागरिकों, समाजसेवी संगठनों, विभिन्न सामाजिक संगठनों से अपील की है कि उक्त सिरप किसी भी परिवार में उपलब्ध है तो इसका सेवन बिल्कुल ना करें एवं इसकी सूचना तत्काल हमारे निकटतम स्वास्थ्य संस्था के कर्मचारियों, अधिकारियों को दें, ताकि इस सिरप के दुष्परिणामों से बचाए जा सके, क्योंकि यह सिरप सरकार के द्वारा प्रतिबंधित किया जा चुका है. इसलिये मेडिकल स्टोर एवं सभी चिकित्सक से अपील है कि उक्त सिरप को तत्काल स्वास्थ्य विभाग के पास जमा करने में सहयोग करें एवं छोटे बच्चों को किसी भी स्थिति में इस सिरप का सेवन नहीं कराया जाये.
किडनी संक्रमण से प्रभावित बच्चों के उपचार का पूरा व्यय शासन द्वारा किया जायेगा वहन
इधर, Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि किडनी संक्रमित बच्चों के उपचार के लिए संपूर्ण व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. छिंदवाड़ा जिले के 7 और बैतूल जिले के 2 बच्चों का उपचार नागपुर के चिकित्सा संस्थानों में हो रहा है.
Chief Minister ने कहा कि किडनी संक्रमण से प्रभावित बच्चों का अच्छे से अच्छा उपचार हो इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं. नागपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज सहित एम्स अस्पताल,कलर्स हॉस्पिटल, न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल और गेटवेल हॉस्पिटल में बच्चों का इलाज जारी है. कलेक्टर छिंदवाड़ा और बैतूल द्वारा बच्चों के परिवारों से सतत संपर्क रखते हुए आवश्यक सहायता दी जा रही है. भोपाल से भी बच्चों के उपचार और स्वास्थ्य लाभ की नियमित जानकारी प्राप्त की जा रही है. Chief Minister डॉ. यादव ने 9 बच्चों के उपचार के लिए संपूर्ण राशि प्रभावित परिवारों को राशि उपलब्ध करवाने को कहा है.
सहायता के लिए दल गठित
Chief Minister डॉ. यादव के निर्देश पर कलेक्टर छिंदवाड़ा ने नागपुर में उपचार करवा रहे बच्चों की सहायता के लिए तीन दल गठित किए हैं. इन दलों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट सहित एक विशेषज्ञ चिकित्सक को दायित्व दिया गया है. इन दलों द्वारा प्रभावित परिवारों से सतत संपर्क किया जा रहा है जिससे उपचार में किसी तरह की कोई समस्या न हो.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
यूथ पार्लियामेंट में गूंजा पर्यावरण का मुद्दा, अभाविप ने दिया युवाओं को मंच
पूर्व में अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्यवाहियां जारी रहेंगीं : नवागंतुक पुलिस कमिश्नर
पूर्व की सरकारों ने स्वदेशी को बढ़ावा दिया होता तो जनपद की एतिहासिक मिल बंद न होती : रमेश अवस्थी
गाजे बाजे के साथ मनमोहक झांकियों संग निकली भगवान महार्षि वाल्मीकि जी की शोभायात्रा
सिसिली की स्लीपिंग ब्यूटी: 96 साल बाद भी पलकों की हलचल