झाड़ग्राम, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . झाड़ग्राम जिले के सपधरा ग्राम पंचायत अंतर्गत छोटे चांदाबिला सहित लगभग दस से ज्यादा गांवों के लोगों ने पुल निर्माण की मांग को लेकर ज़िला परिषद कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों का कहना है कि पुत्रांगी नहर पर बना पुल वर्ष 2018 में ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद से अब तक कोई ठोस कदम प्रशासन की ओर से नहीं उठाया गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि पुल टूटने के बाद से आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार सड़क जाम और प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें केवल आश्वासन ही मिले हैं. विगत छह वर्षों से ग्रामवासी अनेक बार जिला परिषद को अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन सुनवाई न होने पर अब उन्होंने आंदोलन का रास्ता अपनाया है.
इस बार आक्रोशित लोगों ने जिला भुगतान कार्यालय को घेर लिया और साफ कहा कि जब तक पुल निर्माण की ठोस घोषणा नहीं होगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा.
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार ने इस परियोजना के लिए धन आवंटित किया है, लेकिन टेंडर प्रक्रिया शुरू न होने के कारण काम लटका हुआ है.
इस बीच ज़िला परिषद की ओर से आश्वासन दिया गया कि जल्द ही पुल निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा. आश्वासन मिलने के बाद ही ग्रामीणों ने कार्यक्रम स्थगित किया. साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि पुल निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ नहीं हुआ तो वे भविष्य में और बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
————-
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
job news 2025: केनरा बैंक में निकली हैं अप्रेंटिसशिप के पदों के लिए भर्ती, करें आप भी आवेदन
सुरक्षा बलों ने बूंदी में पाकिस्तानी युवक को किया गिरफ्तार, यूरो और रेलवे टिकटों से खुला यूपी से मुंबई तक का नेटवर्क
90 प्रतिशत शराब पीने वाले भी` नही जानते हैंगओवर का कारण पीने वालों को होना चाहिए पता
DMK Minister's Harsh Comment On North Indian Women : उत्तर भारत की महिलाओं पर डीएमके के मंत्री के बिगड़े बोल, बीजेपी ने तेजस्वी यादव की चुप्पी पर उठाए सवाल
क्या जान्हवी कपूर की नई फिल्म 'होमबाउंड' ने दर्शकों का दिल जीत लिया? जानें ईशान खट्टर के अनुभव!