जलपाईगुड़ी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के नागराकाटा स्थित बामनडांगा तोंडू चाय बागान पूजा से पहले ही बंद कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह बंद का नोटिस जारी किया गया। नतीजतन, मजदूर परेशान हो गए है।
बताया जा रहा है कि यह घटना पिछले गुरुवार को मजदूरों ने दो हफ़्ते के बकाया वेतन को लेकर असंतोष जाहिर किया था। उस दिन, तोंडू डिवीजन के मजदूरों का एक समूह कथित तौर पर बकाया भुगतान की मांग को लेकर बागान प्रबंधक को डिवीजन से बामनडांगा चाय बागान कारखाने तक वाहन से उतार कर पैदल ले गए थे। घटना के बाद आज बागान के गेट में बंद का नोटिस लटका दिया गया।
बामनडांगा तोंडू के एक अधिकारी ऋत्विक भट्टाचार्य ने कहा कि इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं था। हम क़ानून का सहारा ले रहे है। इस बीच, मजदूरों ने बागान को जल्द खोलने की मांग की है। बकाया वेतन के अलावा, मज़दूर समुदाय इस बात को लेकर भी चिंतित है कि पूजा बोनस का क्या होगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
गाम्बिया से स्पेन जा रही नाव पलटी, कम से कम 69 प्रवासियों की मौत
देहरादून में बेघर पशुओं की देखभाल पर बवाल, नगर निगम के नियमों से लोग नाराज़!
संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह फल, कहीं मिल जाए तो रख लेना अपने पास
पाकिस्तान में जर्जर हालात में ऐतिहासिक सिख तीर्थ स्थल, रिपोर्ट में जताई चिंता
एक सप्ताह में 73% बढ़ोतरी होने पर क्रिकेटर रोहित शर्मा ने इस कंपनी के शेयर बेचे, एक माह से स्टॉक में तेज़ी का तूफान