लातेहार, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले के बरियातू प्रखंड में संचालित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में हॉस्टल में लगाए गए बेड तथा अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि जिस समय आग लगने की घटना हुई। उस समय विद्यालय की सभी छात्राएं पीटी के लिए हॉस्टल के कमरे से बाहर थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना घटी है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह स्कूल में पीटी चल रहा था। इसी दौरान हॉस्टल से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। धुंआ पर नजर पड़ने के विद्यालय का सुरक्षाकर्मी जब हॉस्टल में गया तो देखा कि वहां भीषण आग लगी हुई है। इधर आग लगने की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग भी वहां इकट्ठा हुए और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास आरंभ किया। स्कूल की छात्राएं और स्कूल का सुरक्षा कर्मी चापानल से बाल्टी में पानी भरकर आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया। परंतु तब तक बेड जल गए थे ।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर तो यही लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना में किसी भी बच्ची को कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
You may also like
Jokes: हसबैंड और वाइफ में बातचीत बंद थी, सुबह हसबैंड को जल्दी जाना था, उसने रात को पेपर पर लिखा... पढ़ें आगे..
Health Tips: कई बीमारियों का कारण बन सकता है चुकंदर, खाने से पहले जान लें ये बातें
आज जो बताने जा रहे है वो जरूर पढ़े क्योंकि स्वयंˈ के नाख़ून देखने से आप जान जाओगे की कौन सा रोग है शेयर जरूर करे
1,2 नहीं बिग बी की पार्किंग में है इन लग्जरी कारों का कलेक्शन, मुंबई की बारिश से हुए परेशान
Ex-Air Hostess बहू से परेशान हो गई थी सास, जज को सुनाई आपबीती… कोर्ट ने दिया ये आदेश