हरिद्वार, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । कलियर थाना क्षेत्र के रांघढ़वाला में एक पिता ने आज अपने पुत्र की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर पिता मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। आरोपित की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रांघढ़वाला निवासी घसीटा का अपने 35 वर्षीय पुत्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई और पिता ने किसी नुकीली चीज से बेटे के सीने में वार कर दिए। कुछ ही देर में घायल सन्नी ने दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देकर पिता मौके से फरार हो गया। मृतक तीन बच्चों का पिता था।
सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, एसएसआई बबलू चौहान,धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ,सीओ रुड़की नरेंद्र पन्त भी मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेजा। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
दुश्मनों के साथ खेलना बेशर्मी... भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर भड़के अबु आजमी, पीएम मोदी पर साधा निशाना
मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा जिला बना नया टूरिज्म हॉट स्पॉट, पर्यटकों को भा रहे हैं होम स्टे
अमेरिका में नायाग्रा फ़ाल्स के पास बस हादसा, पांच पर्यटकों की मौत
बिहार का मौसम, 23 अगस्त: पटना- गयाजी, नवादा सहित 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल
रामपुर में युवती का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास और वीडियो वायरल की धमकी, पूर्व इमाम गिरफ्तार