पूर्व जिला पार्षद ने बाढ़ प्रभावित गांव खरड़-अलीपुर में ग्रामीणों के बीच
पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया
हिसार, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं
पूर्व जिला पार्षद कृष्ण सातरोड़ ने बाढ़ प्रभावित गांव खरड़-अलीपुर का दौरा किया।
उन्होंने ग्रामीणों की बीच पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों का हालचाल
जाना। ग्रामीणों ने बताया कि वे अपने स्तर पर ही बाढ़ के पानी से बचाव के इंतजाम कर
रहे हैं प्रशासन की ओर से न तो बाढ़ के पानी को रोकने और उसकी निकासी के कोई इंतजाम
किए जा रहे हैं और न ही सरकार व प्रशासन का कोई नुमाइंदा उनकी सुध लेने आया है।
कृष्ण सातरोड़ ने मंगलवार काे बताया कि गांव खरड़-अलीपुर में बाढ़ के पानी ने गंभीर रूप
ले लिया है। गांव के बड़े हिस्से में पानी लोगों के के घरों में घुस गया है। वहीं खेतों
में फसलें पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूबकर बर्बाद हो चुकी हैं। किसानों के चेहरों
पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं। ग्रामीणों को अपने घरों की भी चिंता सता
रही है क्योंकि अगर इसी तरह से भारी मात्रा में पानी आता रहा तो उन्हें घर-बार छोडक़र
कहीं और शरण लेनी पड़ेगी।
कांग्रेसी नेता ने कहा कि सरकार व प्रशासन को समय रहते बाढ़ से बचाव के प्रयास
करने चाहिए थे लेकिन आपदा आने के बाद भी लोगों की कोई सुध न लेकर शासन-प्रशासन अपनी
जिम्मेवारी से दूर भाग रहा है। सरकार व प्रशासन अपनी जिम्मेवारी को निष्ठा के साथ निभाते
हुए ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को दूर करने का पूर्ण प्रयास करने चाहिए।
गांव में पानी की निकासी के लिए पम्प सेट इत्यादि लगाए जाएं और फसलों को हुए नुकसान
का पूरा मुआवजा किसानों को दिया जाए ताकि उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न न हो।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
मोहन भागवत हमेशा से 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के प्रबल समर्थक रहे हैं : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी दौरे पर, भव्य स्वागत की तैयारी
'सुशीला कार्की नहीं, नई पीढ़ी के नेता बनें प्रधानमंत्री', नेपाली जनता की मांग
स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण की 132वीं वर्षगांठ, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने किया याद
एक दिन सही कीमत` सही जगह पर ही मिलती है एक पिता जो बुढ़ापे में बिस्तर पर पड़ा था, उसने अपनी बेटी को बुलाया और कहा, “बेटी, मैंने तुम्हें खूब पढ़ाया-लिखाया और एक शिक्षित व्यक्ति बनाया है। अगर मैं मर गया, तो मैं तुम्हारे लिए जीवन भर कोई संपत्ति नहीं बनाऊंगा। मैंने जो भी कमाया है, वह तुम्हारी पढ़ाई पर खर्च हो गया