औरैया, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अयाना कस्बा में बुधवार शाम को जमीनी विवाद में सेवानिवृत्त सैनिक को उसके ही बेटे ने कार से कुचल दिया। परिजन उन्हें इलाज के लिए सीएचसी अयाना ले गए। वहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।
अजीतमल तहसील क्षेत्र के अयाना थाना क्षेत्र के गांव अयाना निवासी सेवानिवृत्त सैनिक रमेश चंद्र पाल 85 की पहली पत्नी माया देवी के दो बेटे मोती सागर व किरन कुमार हैं। माया देवी की मौत के बाद रमेश चंद्र ने सिया देवी से दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी शादी से तीन बेटे पदम, जगदेव, शिव विजय हैं। मोती सागर के बेटे अंकित ने बताया कि बाबा ने घर में जमीन का हिस्सा बांट दिया था। इसके बाद से चाचा पदम कम हिस्सा मिलने और पेंशन के रुपयों को लेकर घर में आए दिन झगड़ा करते थे। बुधवार दोपहर एक बजे के करीब चाचा ने बाबा से जमीन को लेकर विवाद किया था। शाम को बाबा घर के पास स्थित तालाब किनारे टहलने गए थे। वहां से घर लौटने के दौरान चाचा ने वैन से बाबा को कुचल दिया। पड़ोसियों के बचाने दौड़ने पर चाचा वैन छोड़कर भाग निकले। इसके बाद वह उन्हें घायल अवस्था में सीएचसी अयाना ले गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामले में थानाध्यक्ष हरिकेश गुप्ता ने बताया कि जमीन के विवाद में बेटे ने पिता को वैन से कुचला है। वैन को कब्जे में लिया गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
12 सितंबर शाम 4 बजे बिहार में होंगे कई धमाके ! पाकिस्तान हैंडल से मिला बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में हाई अलर्ट पर पुलिस
राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद की ली शपथ, धनखड़ भी समारोह में दिखे! इस्तीफे के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से आए सामने
Ayushman Card होने पर` भी अस्पताल वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत
SBI Auto Sweep Update: Multi-Option Deposit Limit बढ़ी ₹50,000 तक
"Vande Bharat" बिहार को मिल रही एक और वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी 7 दिन बाद दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए ट्रेन का रूट