कन्नौज, 27 मई . तिर्वा में वकीलों के शपथ ग्रहण समारोह में सपा नेता शिवपाल यादव ने पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि सरकार मुस्तैद थी तो आतंकी कैसे घुस आए.
तिर्वा बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शिवपाल यादव ने नव निर्वाचित अध्यक्ष बृजमोहन सिंह और महामंत्री विपिन द्विवेदी समेत 8 पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को आतंकियों से तत्काल निपटना चाहिए था.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद विपक्ष ने सरकार का पूरा समर्थन किया. आतंकवाद विरोधी हर फैसले पर सहमति दी. उन्होंने सवाल किया कि जब देश के मामले में विपक्ष साथ देता है तो सरकार विपक्ष से राय क्यों नहीं लेती.
हसेरन को बनाया जाएगा तहसील
शिवपाल ने स्थानीय मुद्दों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि सपा शासन में कन्नौज के हसेरन को तहसील घोषित किया गया था, लेकिन भाजपा सरकार ने अभी तक काम शुरू नहीं कराया. उन्होंने वादा किया कि सपा की सरकार बनने पर हसेरन को तहसील बनाया जाएगा.
मंच की सीढ़ियां टूटीं
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ के कारण मंच की सीढ़ियां टूट गईं. बाद में शिवपाल यादव सपा नेता अंशुल गुप्ता के आवास पर गए. दोनों स्थानों पर कार्यकर्ताओं की भीड़ के कारण धक्का-मुक्की की स्थिति बनी. इसके बाद वे कन्नौज स्थित जिला कार्यालय भी आये जहां जिलाध्यक्ष कलीम खान समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से उन्होंने पीडीए और 2027 की रणनीति पर व्यापक चर्चा की.
झा
You may also like
Health Tips- सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने के फायदें जानकर हैरान हो जाएंगे आप, ऐसे करें सेवन
Phone Tips- क्या गर्मी के कारण आपका फोन हीट हो रहा हैं, तो ये टिप्स अपनाएं
Sports News- भारतीय कप्तान जिन्होनें इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में
सिंगापुर ओपन 2025 : सत्विक-चिराग की जोड़ी अंतिम 16 में, लक्ष्य सेन चोट के कारण बाहर
प्रधानमंत्री का पश्चिम बंगाल दौरा कल, अलीपुरद्वार में सीजीडी परियोजना की आधारशिला रखेंगे