रामगढ़, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जिले में स्वच्छता, सामूहिक भागीदारी और फिटनेस का संदेश देने के लिए बुधवार को मैराथन का आयोजन किया गया.
नगर परिषद की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के जरिए जागरूकता फैलाई गई. मैराथन के दौरान स्वच्छता का महत्व, सभी वर्गों को प्रोत्साहित करने, शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने जैसे संदेश दिए गए. पुरुष और महिलाओं के बीच अलग-अलग दौड़ का आयोजन हुआ. पुरुष वर्ग में प्रथम सूरज नायक, द्वितीय सुधीर कुमार और तृतीय ओमप्रकाश बेदिया विजेता रहे.
वहीं स्त्री वर्ग में प्रथम रिया कुमारी, द्वितीय नंदनी कुमारी और तृतीय लक्ष्मी कुमारी विजेता रहीं. नगर प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजमल हुसैन ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, सहयोगियों और शहरवासियों का आभार व्यक्त किया.
साथ ही उन्होंने कहा कि हम आगे भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाते रहेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
पेट में बार-बार गैस बन रही है? इन 2 चीजों को कहें अलविदा, नहीं तो हो जाएगी बड़ी मुसीबत!
वाह री किस्मत! खुली थी 75` लाख की लॉटरी महिला ने कूड़ा समझकर फेंक दिया बाहर जाने फिर क्या हुआ
IND vs WI 2025: वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए क्यों नहीं चुने गए ऋषभ पंत, यहां जानें बड़ी वजह
OMG! पेट में हुआ दर्द तो युवक को हॉस्पिटल में करवाया भर्ती, पेट में मिले 29 स्टील के चम्मच और 19 टूथब्रश, डॉक्टर्स भी हैरान
Rashifal 26 sep 2025: इन राशियों के जातकों के लिए अच्छा होगा दिन, ऊर्जा, उत्साह के साथ मिलेंगे नए अवसर, जाने राशिफल