वित्तीय वर्ष 2024-25 में आरपीएफ ने किया सराहनीय कार्य
झांसी, 4 मई . झांसी मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ट्रेनों से तस्करी रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 में ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है. इस अभियान के तहत आरपीएफ को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. भारी मात्रा में शराब और सोना-चांदी जब्त किए गए. वर्ष भर चली कार्रवाई में कुल 23 तस्करों को गिरफतार कर उनसे 20 लाख से अधिक का माल बरामद किया गया.
आरपीफ के ऑपरेशन सतर्क के तहत अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच इसमें ट्रेन से ले जाए जा रहे अवैध शराब उत्पादों के 15 मामलों का पता चला था. इनमें 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनसे कुल 335.85 लीटर शराब बरामद की गई. इसकी कीमत 6.65 लाख रुपये है.
कर चोरी के उद्देश्य से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी रेल के माध्यम से ले जाने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया. इसमें मंडल के आरपीएफ स्टाफ ने कर चोरी के ऐसे 4 मामलों का पता लगाया और 6 लोगों को गिरफ्तार किया. आरपीएफ द्वारा 136.017 किलो चांदी पकड़ी गई. इसकी कीमत 13.73 लाख रुपए है.
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन सतर्क के माध्यम से शराब, सोना चांदी की अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में सराहनीय कार्य किया गया.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
सेंसेक्स, निफ्टी में बढ़त जारी; सभी की निगाहें अमेरिकी फेड नीति और भारत-पाकिस्तान तनाव पर
कल 5 मई को वृद्धि योग से कुंभ समेत 5 राशियों को होगा धन लाभ, शिवजी की कृपा से कारोबार में होगी मनचाही बढ़ोतरी
कृषि वस्तुओं और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए केंद्र नई योजना बना रहा है
पेट गैस से गुब्बारे की तरह फूलता है, तो ये है उसका आसान समाधान 〥
Raid 2: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी