नई दिल्ली, 5 मई . राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सोमवार से महिला महा जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत की. इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में करीब 1100 मामलों को सुलझाया जाएगा. महिला महा जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एवं आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने महिलाओं की शिकायतें सुनीं तथा समस्याओं के समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए.
उद्घाटन के अवसर पर विजया रहाटकर ने महिला न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने कहा कि आयोग का लक्ष्य वर्ष के अंत तक शिकायतों के समाधान में लंबित मामलों को समाप्त करना है. अगले 5 दिनों में एनसीडब्ल्यू प्रतिदिन 250-300 मामलों की सुनवाई करेगा यानी दिल्ली के करीब 1100 समस्या का समाधान किया जाएगा. इस अभियान का उद्देश्य माध्यम से हम विभिन्न स्थानों पर जाकर उनकी समस्याओं की ‘जन सुनवाई’ करते रहे हैं .
रहाटकर ने जागृति नामक पाक्षिक पत्रिका का शुभारंभ किया, जिसमें महिला-केंद्रित कहानियां, कानूनी अपडेट और प्रमुख घटनाक्रम शामिल हैं. हर 15 दिन में प्रकाशित होने वाली जागृति ऑनलाइन 10,000 पाठकों तक पहुंचेगी और एनसीडब्ल्यू की वेबसाइट पर डिजिटल रूप में उपलब्ध होगी. इस पत्रिका में महिलाओं की विभिन्न उपलब्धियों, महिलाओं से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के आदेश, उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्य, सरकार द्वारा शुरू की गई नई पहल आदि को प्रमुख स्थान दिया जाएगा.
—————
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
जबलपुर के मझौली में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान विष्णु वराह के किये दर्शन
राजगढ़ःबाइक से गिरने पर मासूम बच्ची घायल, हालत गंभीर
चिक्कमगलुरु बंद का मिलाजुला असर, हिरासत में लिए गए विहिप के 25 कार्यकर्ता
बैरसिया में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हाेकर पलटी, चालक की मौत
जबलपुर: बीएससी सेकेंड ईयर परीक्षा में सवाल पूछा- 'रानी दुर्गावती का मकबरा कहां है? विरोध हुआ तो विश्वविद्यालय ने मानी गलती