Prayagraj, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . योगी सरकार द्वारा युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को Prayagraj के हण्डिया स्थित के.के.शुक्ला कानवेंट स्कूल परिसर में आयोजित रोजगार मेले में 117 अभ्यार्थियों का चयन किया गया है. यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी चन्द्र कान्त सिंह ने दी.
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, Prayagraj द्वारा के.के. शुक्ला कानवेंट स्कूल परिसर, टेलाबाजार, हण्डिया, Prayagraj में मंगलवार की सुबह 10 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों ने कुल 117 अभ्यर्थियों का चयन किया. हालांकि रोजगार मेले में कुल 174 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रौनक गुप्ता, सिविल डिफेंस जोनल अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि जिया रिजवी अधिवक्ता हाईकोर्ट, प्रखर श्रीवास्तव चेयरमैन, चित्रवंशम ग्रुप ऑफ कालेज Prayagraj एवं के.के. शुक्ला, प्रबन्धक, कानवेंट स्कूल, Prayagraj तथा चन्द्र कान्त सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी, Prayagraj एवं सेवायोजन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
वाराणसी: एसओजी —टू ने राजादरवाजा में छापेमारी कर 170 किग्रा अवैध पटाखा बरामद किया,हड़कम्प
अपडेट : सिवनी हवाला लूटकांड में बड़ी कार्रवाई, एसडीओपी पूजा पांडे सहित 11 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर, 8 गिरफ्तार, 3 फरार
दीपावली से पहले गुरु पुष्य नक्षत्र पर खरीदारी की रही धूम, बाजारों में उमड़ी भीड़
आज का अंक ज्योतिष: 15 अक्टूबर 2025 के लिए विशेष भविष्यवाणियाँ
जबलपुर: तेज रफ्तार कार दुकान में घुसकर पलटी