लखनऊ, 03 मई . जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने शनिवार को मिर्जापुर से प्रयागराज की ओर जाते समय चील-गोपीगंज मार्ग से होकर निकले. इस दौरान उन्होंने ग्राम लखनपुर में राजकीय नलकूप संख्या 59 एमजी का औचक निरीक्षण किया. यह नलकूप 30 से 35 हेक्टेयर क्षेत्रफल की सिंचाई करने में सक्षम है और क्षेत्र के किसानों के लिए महत्वपूर्ण जलस्रोत है.
निरीक्षण के दौरान जलशक्ति मंत्री ने नलकूप की कार्य प्रणाली, सिंचाई व्यवस्था और तकनीकी स्थिति की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की. उन्होंने मौजूद किसानों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को निर्देशित किया कि नलकूप की नियमित मरम्मत, संचालन और देखभाल सुनिश्चित की जाए ताकि खेतों तक पानी की आपूर्ति सतत बनी रहे.
निरीक्षण के बाद स्वतंत्रदेव सिंह ने ग्राम लखनपुर में पौधरोपण करते हुए कहा कि जल और हरियाली दोनों का गहरा संबंध है. जल स्रोतों के आसपास वृक्षारोपण से भूजल स्तर स्थिर रहता है और पर्यावरण भी संतुलित होता है. उन्होंने ग्रामीणों और अधिकारियों से अपील की कि प्रत्येक जलस्रोत के आसपास कम से कम सौ पौधे अवश्य लगाए जाएं.
इस दाैरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव ने रास्ते में पड़ने वाली जल जीवन मिशन, हर घर नल योजना, अमृत सरोवर, नहर प्रणालियों तथा अन्य जल प्रबंधन योजनाओं का भी निरीक्षण किया. उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में जल संसाधनों के संरक्षण और प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. जलशक्ति विभाग का संकल्प है कि राज्य के प्रत्येक किसान को पर्याप्त सिंचाई सुविधा मिले और हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो.
आखिर में जलशक्ति मंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं में जनभागीदारी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएं ताकि अंत्योदय तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके.
—————
/ श.चन्द्र