रांची, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रांची के मारवाड़ी युवा मंच, दक्षिण शाखा ने sunday को मूक बधिर स्कूल, निवारणपुर और आदिम जनजातीय बच्चों के साथ मिलकर प्रकाश पर्व दीपावली मनाया. अध्यक्ष ऋषभ रामपुरिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मंच के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष रोहित शारदा और शाखा के पूर्व अध्यक्ष बलबीर जैन विशेष रूप से उपस्थित हुए.
रोहित शारदा ने इस अवसर पर कहा कि आनंद सभी के लिए होनी चाहिए. अपने बच्चों के साथ तो सभी त्योहार का आनंद लेते हैं, लेकिन जिनके साथ कोई नहीं, उनके साथ त्योहार मनाने का एक अलग ही आनंद है. उन्होंने दीप के साथ फुलझड़ियां, मिठाई और फल देकर बच्चों के साथ दीपावली मनाई.
शाखा के पूर्व अध्यक्ष बलवीर जैन ने कहा कि हम अपने सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम को अपने शाखा में आयोजित कर पा रहे हैं, इसके लिए नई टीम के सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं.
कार्यक्रम में निवारणपुर राम मंदिर के मुख्य पुरोहित महंत ओमप्रकाश शरण ने भी बच्चों के बीच मिठाई, फल और पटाखों का वितरण किया. उन्होंमे बच्चों को आशीर्वाद भी दिया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋषभ रामपुरिया ने किया. मंच का संचालन सचिव राघव शारदा एवं धन्यवाद ज्ञापन आशीष मंगल ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मयंक बेगानी,अक्षत रोहित शारदा, सुंदर मुंडा, सिद्धि शारदा, आशीष जोशी,श्लोक शारदा, तेजस रामपुरिया सहित अन्य लोग शामिल थे.—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
यूपी: भाजपा सांसद ने जनपदवासियों को दीपावली की दीं शुभकामनाएं, शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील
इस्लामपुर विधानसभा सीट: 2020 में जब जदयू के गढ़ में मिली राजद को जीत, क्या इस बार पलटेगा पासा?
लगातार तीन हार, फिर भी टीम के प्रदर्शन से खुश कप्तान हरमनप्रीत कौर, शर्मनाक हार के बाद ऐसा बयान सुन आ जाएगा गुस्सा
अमिताभ बच्चन के साथ मंच साझा करना 'सौभाग्य' की बात : कृष्णा अभिषेक
उत्तर प्रदेश: आग लगने के बाद फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत ने बायोडीजल रिफाइनरी में किया निरीक्षण –