भोपाल, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में बुधवार से शुरू हुए राज्य स्तरीय वन्य-जीव सप्ताह-2025 के दौरान वन्य-जीव संरक्षण पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम होंगे.
वन विहार संचालक पद्मप्रिया बालकृष्णन ने बताया कि गुरुवार 2 अक्टूबर को प्रात: 6 से 8:30 बजे तक पक्षी अवलोकन शिविर, सुबह 10 बजे से कक्षा-6 से 8 तक के विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिये जन-जागरूकता के लिये सृजनात्मक कार्यशाला, कक्षा-3 से 5 के लिये पेपर क्रॉफ्ट, कक्षा-9 से 12 तक के लिये स्टोन पेपरवेट पेंटिंग, सुबह 10:30 से महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिये शहरीकरण और वन्य-जीवों का सह-अस्तित्व संभव है” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता और दोपहर 12:30 बजे से कक्षा-6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिये तात्कालीन कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
शाहरुख खान बने बिलियनेयर, हुरुन रिच लिस्ट में शीर्ष पर
टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025: अंतिम दिन का उत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस राशि के पुरूषों की अपनी पत्नी` से कभी नहीं बनती हैं कहीं आप भी तो नहीं है शामिल
इंदौर के दो व्यापारियों से पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे को लेकर पूछताछ
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है इस` आटे से बनी रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..