नई दिल्ली, 25 मई . मालदीव के विदेश मंत्री डॉ. अब्दुल्ला खलील भारत-मालदीव समुद्री साझेदारी पर होने वाली बैठक में हिस्सा लेने नई दिल्ली आएंगे. यह बैठक 26 मई को नई दिल्ली में होगी. वे 25 से 27 मई तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे.
विदेश मंत्रालय के अनुसार बैठक में भारत-मालदीव विजन डॉक्यूमेंट की प्रगति की समीक्षा की जाएगी. यह दस्तावेज अक्टूबर 2024 में राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू की भारत यात्रा में तैयार हुआ था. दस्तावेज में समुद्री सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और विकास को प्राथमिकता दी गई है.
डॉ. खलील विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान द्विपक्षीय मुद्दों और सहयोग पर चर्चा होगी. दोनों नेता नई साझेदारियों पर भी विचार कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि भारत मालदीव को प्रमुख समुद्री पड़ोसी और रणनीतिक भागीदार मानता है. यह साझेदारी भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति का हिस्सा है. यह यात्रा ‘विजन महासागर’ नीति को भी मजबूती देती है.
डॉ. खलील की यह इस वर्ष तीसरी भारत यात्रा होगी. वे इससे पहले जनवरी और मार्च में भारत आ चुके हैं. लगातार हो रही यात्राएं मजबूत राजनीतिक संवाद का संकेत हैं.
————
/ अनूप शर्मा
You may also like
आईपीएल 2025: क्लासेन के ऐतिहासिक शतक से हैदराबाद ने कोलकाता को 110 रनों से रौंदा
कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए मीटिंग का आयोजन
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने रोमांचक फाइनल में घुटने टेके, लाहौर कलंदर्स पाकिस्तान सुपर लीग 2025 चैंपियन, इनाम में मिले 'चिंदी भर' पैसे
पाकिस्तानी सेना ने 9 आतंकवादियों को मार गिराने का किया दावा, कहा - देश से आतंकियों का सफाया है मकसद...