इंदौर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले को एक और राष्ट्रीय स्तर का गौरव प्राप्त हुआ है। मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूहों के परिसंघ ‘मुस्कान’ संकुल स्तरीय संगठन को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी समारोह में पांच वर्ष से कम आयु वर्ग श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 15 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में प्रदान किया जाएगा।
इंदौर जिला पंचायत के सीईओ सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार को बताया कि इंदौर विकासखंड के 26 ग्रामों की 3768 महिलाओं ने आर्थिक सुदृढ़ता के लिए छोटे-छोटे स्व-सहायता समूह बनाकर कार्य प्रारंभ किया था। इन समूहों के संगठनात्मक प्रयासों ने वृहद रूप लेकर ‘मुस्कान’ संकुल स्तरीय संगठन का गठन किया, जो अपने अधीनस्थ समूहों को वित्तीय एवं अन्य आवश्यक सहयोग प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में गठित इस संकुल के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में कुल 332 समूह संचालित हैं। इन समूहों की महिलाएं विविध आजीविका गतिविधियों के माध्यम से स्वयं और अपने परिवारों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने हेतु सतत प्रयासरत हैं।
जैन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 5 वर्ष से कम अवधि वाले समूहों का मूल्यांकन विभिन्न मापदंडों पर किया गया। इंदौर जिले का ‘मुस्कान’ संकुल इन मापदंडों पर सर्वोच्च प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पर रहा। यह पुरस्कार संकुल की अध्यक्ष अनीता परिहार एवं उपाध्यक्ष सीमा चौकसे सभी सदस्य महिलाओं की ओर से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के करकमलों से प्राप्त करेंगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने ‘मुस्कान’ संकुल संगठन की सभी महिलाओं को इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
————–
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष ने सदन नहीं चलने दिया : गुलाम अली खटाना
डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए संपत्तियों का आकलन करने के लिए ट्राई ने मैनुअल किया जारी
Samvardhana Motherson को लगा झटका! Q1 Results में मुनाफा 39% से गिरा इसके बावजूद शेयर 3% चढ़ा
जींद : राहुल गांधी और इंडी गठबंधन देश को कमजोर करना चाहते हैं: देवेंद्र चतरभुज अत्री
पुलिस लाइन जींद में हुई स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल