उत्तरकाशी, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में दो दिवसीय निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में दूर-दराज़ क्षेत्रों से आए 80 मरीजों के ऑपरेशन किए गए.
दो दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर नेत्र अनुभाग जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी एवं विवेकानंद नेत्रालय,रामकृष्ण मिशन आश्रम देहरादून के संयुक्त रूप से जिला जिला अस्पताल उत्तरकाशी में लगाया गया है.
इस अवसर पर स्वामी असीमात्मानंद महाराज,सचिव,रामकृष्ण मिशन आश्रम देहरादून ने कहा कि स्वयं को प्रसन्न करने का सर्वोत्तम उपाय यह है कि दूसरों के जीवन में प्रसन्नता का प्रकाश फैलाया जाए.
डॉ. मानसी पोखरियाल विवेकानंद नेत्रालय देहरादून ने बताया कि“जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में पहली बार अत्याधुनिक मशीन से मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए.
इस दौरान डॉ.हरि शंकर पात्रा,डॉ.अभिमन्यु पोखरियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस रावत एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ पीएस पोखरियाल,डॉ आस्था रावत,विनोद कुमार,ओटी इंचार्ज अनुराग शर्मा,ऑप्टोमेट्रिस्ट मोहित थपलियाल, राजा दास, उज्जल, सिद्धांत जोशी, निरंजन, अनिल कुमार और कुलदीप यादव मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like

राजस्थान में पंचायत चुनाव खर्च सीमा में 10% बढ़ोतरी की तैयारी, प्रत्याशियों को मिलेगी राहत

हीरोइनों संग वक्त बिताता है... गोविंदा की पत्नी का फिर से पलटवार, सुनीता आहूजा बोलीं- सुंदर बीवी है, फिर क्यों!

झील किनारेˈ बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मना रही थी बेटी, पीछे से आया पिता… फिर आगे जो हुआ﹒

शुभमन गिल-गौतम गंभीर को भारतीय दिग्गज की एडवाइस, पहले टेस्ट में ध्रुव जुरेल के लिए इस खिलाड़ी की चढ़ानी होगी 'बली'

भाई-दूज: मुगलों के रिश्तों की कहानी और पारिवारिक बंधन





