हरिद्वार, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शांतिकुंज के सैकड़ों साधकों ने अपनी नवरात्रि साधना अनुष्ठान की पूर्णाहुति के उपरांत गंगा सफाई हेतु सेवाकार्य में भाग लिया. साधकों ने भागीरथी बिंदु पर स्थित घाट नंबर 1 से लेकर घाट नंबर 20 तक के क्षेत्र को सात सेक्टरों में विभाजित कर व्यापक सफाई अभियान चलाया. यह अभियान भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया.
इस सेवा कार्य में दो वर्ष के बालक से लेकर 85 वर्षीय युवा हृदय साधकों तक ने तन, मन, धन से भागीदारी की और गंगा मैया की सेवा में पसीना बहाया. सभी ने कचरे को मोती की तरह चुन-चुनकर एकत्रित किया. इस दौरान निकाले गए कई टन कचरे को नगर निगम हरिद्वार के सहयोग से निस्तारण हेतु भेजा गया.
शांतिकुंज अधिष्ठात्री शैलदीदी ने अपने संदेश में कहा कि यह सफाई अभियान पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. यह अभियान सफाई के साथ-साथ आस्था और कर्तव्य का प्रतीक भी है. शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने कहा कि सभी जन गंगा को स्वच्छ रखने में अपनी जिम्मेदारी समझें और सक्रिय भागीदारी निभाएं.
शांतिकुंज के इस सेवा अभियान में युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सफाई कार्य पूर्ण होने के पश्चात सभी साधकों ने सामूहिक रूप से गंगा आरती कर मां गंगा से स्वच्छता एवं सेवा की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Jokes: लड़का – तू खाली बोल, कौन-सा फोन चाहिये, एक झटके में लाके दूँगा तुझे... पढ़ें आगे
राष्ट्रपति ने चार देशों के राजदूतों के परिचय पत्र स्वीकार किए
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच व्यापार एवं ऊर्जा असंतुलन भी चुनौतीः सीतारमण
IND vs WI 2025: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुनसान स्टैंड, फैन्स ने उठाए BCCI के फैसले पर सवाल
अंडा चुराने गया था चालाक युवक गुस्से` में आई मोरनी ने किया ऐसा हमला कि याद आ गई नानी