Next Story
Newszop

भारत दर्शन टूर 2025 का समापन, मिजोरम के 100 छात्रों ने साझा किए अनुभव

Send Push

image

नई दिल्ली, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के निज़ामुद्दीन परिसर में शनिवार को “भारत दर्शन टूर 2025” का समापन हुआ। इस टूर में शामिल मिजोरम के 100 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

दिल्ली बीएसएफ मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 03 सितंबर को मिजोरम के राज्यपाल जनरल (डॉ.) विजय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) ने राजभवन, आइजोल से इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके बाद 04 से 07 सितंबर तक के इस टूर में छात्रों ने देश की राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आधुनिक धरोहर स्थलों का भ्रमण किया। छात्रों ने अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान दिल्ली के प्रमुख स्थलों का दौरा किया। इनमें इंडिया गेट और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, राष्ट्रपति भवन और संसद भवन, पुलिस स्मारक, रेल संग्रहालय और वायुसेना संग्रहालय के अलावा कुतुब मीनार, लाल किला, राजघाट नेहरू तारामंडल और प्रधानमंत्री संग्राहलय शामिल है।

समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत दर्शन जैसे कार्यक्रम युवाओं को देश की विविधता और सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ते हैं। उन्होंने बीएसएफ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे टूर से युवाओं में राष्ट्रीय एकता और गर्व की भावना मजबूत होती है।

इस बीच बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने कहा कि बीएसएफ ने जिम्मेदारी और समर्पण के साथ इस पूरे टूर का संचालन किया ताकि छात्र देश की ऐतिहासिक धरोहर और संस्कृति से गहराई से जुड़ सकें।

समापन समारोह के दौरान छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। छात्रों ने गृह मंत्रालय, बीएसएफ और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह यात्रा उनके लिए यादगार रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Loving Newspoint? Download the app now