Next Story
Newszop

जातिगत जनगणना के फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत

Send Push

रांची, 30 अप्रैल .

केंद्र सरकार की ओर से जातिगत जनगणना करने का फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि केंद्र को इसे जल्द ही धरातल पर उतारना होगा. उन्होंने बुधवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना कराने की घोषणा से यह साबित हो गया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देश में समानता के अधिकार की लड़ाई के लिये जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के लिए जाति का जनगणना की जो मांग उठाई थी, वह जनहित की एक बड़ी लड़ाई थी. इसे विवश होकर केंद्र सरकार को मानना पड़ा.

कमलेश ने कहा कि राहुल गांधी ने नेता विपक्ष बनने के बाद संसद में कहा था कि केंद्र सरकार को जातिगत जनगणना कराने की मांग माननी होगी, कांग्रेस के संघर्ष और आंदोलन के कारण वह पूरी हुई. जातिगत जनगणना वर्तमान परिवेश में समय की मांग है, सामाजिक आर्थिक राजनीतिक विषमता को दूर करने के लिए यह आवश्यक है कि समाज में जिसकी जितनी भागीदारी हो उसे उस अनुपात में उसका हिस्सा मिले ताकि समानता के मामले में हम कदम बढ़ा सके.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now