मुख्य सलाहकार डीएस ढेसी ने समीक्षा बैठक ली
सोनीपत, 21 अप्रैल . सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) शहर की पेयजल और
सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करेगा. यह जानकारी शहरी
विकास के मुख्य सलाहकार डीएस ढेसी ने सोमवार को लघु सचिवालय में आयोजित विकास कार्यों
की समीक्षा बैठक के दौरान दी.
ढेसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कुंडली नगर पालिका
के लिए स्वीकृत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और सीवरेज लाइन की टेंडर प्रक्रिया
एक सप्ताह में पूरी करें. साथ ही, एसटीपी निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि को तुरंत
नगर पालिका से एसएमडीए को हस्तांतरित किया जाए. उन्होंने बताया कि नगर निगम सोनीपत
की कुछ प्रमुख संपत्तियों को जल्द एसएमडीए को ट्रांसफर किया जाएगा, जिससे मास्टर रोड,
पेयजल और सीवरेज जैसी मास्टर सर्विसेज़ के विकास कार्य प्राधिकरण द्वारा किए जा सकें.
ताऊ देवीलाल पार्क के विकास की जिम्मेदारी भी एसएमडीए को दी जाएगी, जिसका हस्तांतरण
कार्य जल्द पूरा किया जाएगा.
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने सेक्टर-4 में इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स
कॉम्प्लेक्स निर्माण का प्रस्ताव रखा, जिसे एसएमडीए निरीक्षण कर आगे बढ़ाएगा. इसके
अलावा, ढेसी ने खरखौदा क्षेत्र के लिए समेकित विकास योजना बनाने और यमुना में बिना
शोधित जल के बहाव को रोकने के भी निर्देश दिए. इस बैठक में एसएमडीए की सीईओ मोना श्रीनिवासन,
नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, डिप्टी सीईओ वीना हुड्डा, एसडीएम सुभाष सहित सभी विभागीय
अधिकारी उपस्थित रहे.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
गर्मी से जल्द मिलेगी राहत? जानें कब और कहां बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश का भी अनुमान
विक्की-कैटरी अपने फ्लैट के लिए हर महीने 17 लाख रुपए देंगे
Google Wallet May Soon Let You Add a Card by Simply Tapping It
Tika Ram Jully ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं पर बनाया जा रहा है दबाव
अपने परिवार को अगर नहीं बनाना कंगाल, तो फौरन घर से बाहर कर दें ये 7 सामान ⤙