New Delhi, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो), अंतरिक्ष की दुनिया में कामयाबी का नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है. इसरो ने 4,000 किलोग्राम से अधिक वजनी कम्युनिकेशन सैटेलाइट सीएमएस-3 की लांचिंग की तैयारियां पूरी कर ली हैं जो sunday शाम पांच बजकर 26 मिनट पर Andhra Pradesh के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित होगा. इसकी लांचिंग से पहले इसरो के चेयरमैन नारायणन की अगुवाई में वैज्ञानिकों के दल ने भगवान वेंकटेश्वर से सैटेलाइट के सफल लांचिंग के लिए आशीर्वाद मांगा.
4,000 किग्रा से अधिक वजन के कम्युनिकेशन सैटेलाइट सीएमएस-3 आज प्रक्षेपित किए जाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसरो के बयान के मुताबिक ‘सीएमएस-03 एक मल्टी-बैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट है जो Indian जमीन समेत एक बड़े समुद्री इलाके में सर्विस देगा. इसक वजन लगभग 4,400 किग्रा है और यह Indian जमीन से जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (जीटीओ) में लॉन्च होने वाला सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट होगा. इस पेलोड में C, एक्सटेंडेड C, और Ku बैंड पर वॉइस, डेटा और वीडियो लिंक के लिए ट्रांसपोंडर शामिल हैं.’
—————
(Udaipur Kiran) पाश
You may also like

हिंदू समाज तभी सशक्त जब युवा नशे से मुक्त हो : नीरज दोनेरिया

चिकित्सा क्षेत्र में तकनीकी साधनों को बढ़ाने की जरुरत : प्रो. विनय पाठक

खुदˈ की जान देने जा रही लड़की की रिक्शेवाले ने बचाई थी जान 8 साल बाद लड़की ने ऐसे चुकाया एहसान﹒

रातˈ को सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ खा लें 2 लौंग फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप﹒

राजा-मंत्री-विद्वानˈ सब हो गए फेल एक अंधे ने कर ली असली हीरे की पहचान जानिए कैसे﹒





