Next Story
Newszop

जम्मू-कश्मीर का अन्य राज्यों से सड़क संपर्क टूटा, एनएच-44 पर आने-जाने वाले दोनों पुल क्षतिग्रस्त, वैकल्पिक मार्ग भी क्षतिग्रस्त, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Send Push

कठुआ 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के जिला कठुआ में कई हिस्सों में रात से लगातार हो रही भारी बारिश से जिले के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई। जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग लोगेट मोड पर स्थित जम्मू की तरफ जाने वाला एक महत्वपूर्ण पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जबकि उसी के साथ लगता कठुआ की ओर आने वाला पुल भी बाढ की चपेट में आ गया, जिसके कारण जिला प्रशासन ने जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ से आवाजाही बंद कर दी है। जिसके चलते जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ गाड़ियों की कतारें लग गई हैं। सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। इस समय जम्मू कश्मीर का सड़क संपर्क अन्य राज्यों से टूट चुका है।

अधिकारियों ने बताया कि इस भारी बारिश से कठुआ जिले में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक महत्वपूर्ण पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया। हाईवे पर लोगेट मोड़ के पास एक पुल उफनती सहार खड्ड नदी के बहाव में बीच से ढह गया। अधिकारियों ने बताया कि तेज बहाव के कारण, राष्ट्रीय राजमार्ग पर सहार खड्ड पर बने दोनों पुलों पर यातायात रोक दिया गया। अधिकारियों ने वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया है। लेकिन वैकल्पिक मार्गों की भी खस्ता हो गई है क्योंकि उपरी इलाकों में भारी बारिश का पानी निचले इलाकों में भर गया। कठुआ के नगरी, बडाला, शेरपुर, खोख्याल आदि क्षेत्रों में भी भारी नुकसान पहुंचा है। सहार खड के दोनों तरफ जमीनों में भी भरी कटाव हुआ है। जिसमें खड के किनारे बने कई शमशान घाट बह गए। वहीं अगर बारिश लगातार रही तो सहार खड के किनारे बने रिहायशी इलाकों का भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा ने बताया कि सहार खड पर बने एक पुल को भारी नुकसान पहुँचा है, जबकि दूसरे पुल में भी कमजोरी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुराने पुल को काफी नुकसान पहुँचा है। नए पुल की स्थिति को लेकर भी कुछ संदेह था, इसलिए एहतियात के तौर पर हमने उसे तुरंत बंद कर दिया। राजमार्ग अधिकारी और उनके इंजीनियर इसकी जाँच करने आ रहे हैं, और उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

फिलहाल जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप है। बाहरी राज्यों आए यात्री अपने-अपने वाहनों में बैठ स्थिति सामन्य होने का इंतजार कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Loving Newspoint? Download the app now