पश्चिम मिदनापुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) .
जिले के दांतन थाना क्षेत्र के बामुनपुकुर इलाके में Saturday सुबह एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के अनुसार, बेलदा से दांतन की ओर केले से लदी पिकअप वैन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर तेज रफ्तार में आगे चल रही एक लोरी से जा भिड़ी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, गनीमत रही कि चालक व अन्य सवार लोग बाल-बाल बच गए और किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप वैन केले से पूरी तरह भरी थी और तेज रफ्तार के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा. घटना की जानकारी मिलने पर दांतन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सामान्य कराया.
लगातार हो रहे सड़क हादसों से स्थानीय लोग चिंतित हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
गजब ही हो गया, 16 ओवर में चेज कर दिए 182... ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उतारा न्यूजीलैंड का भूत
भू-वैज्ञानिक ने मोरी के दूरस्थ दणगाण गांव का किया निरीक्षण
शांतिकुंज के साधकों ने गंगा सफाई में पसीना बहाया
जुबीन गर्ग केस में पुलिस ने इवेंट के चीफ ऑर्गनाइजर और मैनेजर को किया गिरफ्तार, दोनों 14 दिन की पुलिस कस्टडी में
राजीव को फोन पर धमकी कौन दे रहा था? उत्तराखंड में पत्रकार की मौत केस, परिवार की मांग- हाई लेवल जांच हो