इटानगर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत चोरी और खोए हुए 90 मोबाइल फोन को बरामद किए हैं, जिनमें से 43 फोन को सोमवार को उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए।
राजधानी पुलिस अधीक्षक जुम्मार बासर ने बताया है कि इटानगर में मोबाइल चोरी और खोने की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए एक समर्पित टीम का गठन किया गया है। जिसमें एक टीम इटानगर के सहायक पुलिस अधीक्षक केंगो दिर्ची की देखरेख में काम कर रही है।
एसडीपीओ दिर्ची के अनुसार, टीम ने कम समय में ही फोन का पता लगाकर उन्हें बरामद कर लिया।
दिर्ची ने कहा, बरामद किए गए कुल 90 उपकरणों में से 43 को इटानगर पुलिस स्टेशन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान औपचारिक रूप से उनके मालिकों को सौंप दिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शेष उपकरणों का दस्तावेजीकरण किया जा रहा है और सूची सार्वजनिक की गई है। सूचीबद्ध फोन के मालिकों से अनुरोध किया गया है कि वे उचित सत्यापन के बाद उन्हें इटानगर पुलिस स्टेशन के विशेष प्रकोष्ठ से प्राप्त कर लें।
(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी
You may also like
विधवा के प्यार में अंधा हुआ दो बच्चों का बाप.ˈ शादी से मना किया तो बीच सड़क पर तेजाब से नहलाया बूंद-बूंद ने पिघलाया पूरा जिस्म
ब्रिटिश सरकार अपने गुप्तचरों के जरिए संघ की हर एक जानकारी रखती थी : मोहन भागवत
विश्व ह्यूमनॉइड रोबोट गेम्स में नवाचार के क्षेत्र में सफलता मिली
'तन समर्पित, मन समर्पित' आरएसएस को बदनाम करने वालों को जवाब है : इंद्रेश कुमार
पेइचिंग में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस