श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि, पेयजल, सफाई, स्वास्थ्य और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश
गोरखपुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) . विकास भवन सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में आगामी जनवरी माह 2026 में गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगने वाले प्रसिद्ध खिचड़ी मेले की तैयारी बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गोरखनाथ मेला गोरखपुर की पहचान है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आते हैं. ऐसे में यह प्रशासन की जिम्मेदारी है कि मेले में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
डीएम दीपक मीणा ने सभी संबंधित विभागों को मेले की तैयारियों को समयबद्ध और समन्वित रूप से पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, यातायात, सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी विभाग की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहने की संभावना है. इसलिए पार्किंग स्थलों की संख्या बढ़ाई जाए और यातायात व्यवस्था को एक सर्कुलर रूट सिस्टम के तहत सुचारू किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को जाम का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और सीओ ट्रैफिक के बीच बेहतर तालमेल बनाते हुए वैकल्पिक मार्गों की अग्रिम घोषणा की जाए. पेयजल व्यवस्था के लिए नगर निगम और जलकल विभाग पर्याप्त संख्या में टंकी, हैंडपंप और अस्थायी जल स्टॉल लगाएं. इसके साथ ही सभी पाइप लाइनों की जांच कर लीकेज दुरुस्त कराया जाए. उन्होंने कहा कि मेडिकल कैम्प और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था भी मेले के भीतर और आसपास की जाए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.
डीएम दीपक मीणा ने मेला सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष जोर देते हुए एसएसपी राज करन नय्यर को निर्देश दिया कि सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती की जाए और महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस बल विशेष रूप से लगाया जाए. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर, पार्किंग स्थल और प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और कंट्रोल रूम से उनकी निगरानी की जाए.
बैठक में एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने मेला की तैयारियों के विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में अस्थायी स्टॉलों की व्यवस्था, फूड इंस्पेक्शन टीमों की तैनाती और अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए योजना तैयार की जा रही है.
बैठक में उपस्थित गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन, एसपी ट्रैफिक राजकुमार पांडेय, जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस सत्य प्रकाश सिंह, सीओ मंदिर रत्नेश्वर सिंह, सीओ गोरखनाथ रवि सिंह, सीओ ट्रैफिक विवेक तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
अंत में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि गोरखनाथ मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि गोरखपुर की सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है. इसलिए प्रशासनिक समन्वय, स्वच्छता और सुरक्षा के उच्च मानक बनाए रखते हुए श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल उपलब्ध कराना सभी विभागों की साझा जिम्मेदारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like

दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना रखने वाले देशों की आई लिस्ट, अमेरिका टॉप पर, ऑपरेशन सिंदूर के बाद जानें भारत-पाकिस्तान का नंबर

'पवित्र रिश्ता' फेम ऋत्विक धनजानी संग कास्टिंग काउच और वो डायरेक्टर, कहा- मैं 20 साल का था, मेरी पैंट गीली हो गई

मुंबई को इंटरनेशनल सिटी बनाना है, तो अवैध झोपड़ों को हटाना जरूरी... बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती

Mahindra ने अक्टूबर 2025 में 31% की बंपर ग्रोथ के साथ बेची 71,624 गाड़ियां, Scorpio बनी नंबर 1, जानें बाकी सबके हाल

KVS, NVS Vacancy 2025: केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों में निकली टीचिंग- नॉन टीचिंग भर्ती, CBSE का नोटिफिकेशन जारी




