फरीदाबाद, 27 अप्रैल . सेक्टर-86 गांव बुढ़ाना पास स्थित फायर ब्रिगेड गाडिय़ों की सर्विसिंग कंपनी फायर वन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में अचानक आग लग गई. घटना शनिवार देर रात हुई, जब कंपनी परिसर से तेज धुआं और आग की ऊंची लपटें उठती देखी गईं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई. फायर वन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मुख्य रूप से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों की सर्विसिंग और मेंटेनेंस का काम किया जाता है. यहां गाडिय़ों को पेंट करने, टायर बदलने और इंजन ऑयल चेंज करने जैसे कार्य होते हैं. आग लगने के कारण कंपनी में खड़ी दो गाडिय़ां, टायर और पेंट सामग्री ने तेजी से आग पकड़ ली, जिससे आग तेजी से फैल गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात कंपनी के अंदर से धुएं का गुबार उठता देखा गया. आग की लपटें भी काफी दूर से दिखाई दे रही थीं. आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस बल और दमकल की 3 गाडिय़ां मौके पर रवाना हुईं. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए लगभग 45 मिनट में आग पर काबू पाया. कंपनी में लगी इस आग में फरीदाबाद फायर बिग्रेड की दो गाडिय़ां जल गई. दोनों गाड़ीयों को यहां पर सर्विसिंग के लिए लाया गया था. आग लगने पर दोनों गाडिय़ां आग की चपेट में आ गईं, गाड़ी के टायरों में आग लगते ही पूरी गाड़ी में आग फैल गई और कुछ ही समय बाद दोनों गाडिय़ां जल गईं. कंपनी में जिस समय आग लगने की घटना हुई ,उस समय कंपनी में कोई कर्मचारी या मजदूर मौजूद नहीं था. सभी कर्मचारियों की छुट्टी 9 बजे तक हो जाती है. 9 बजे के बाद कंपनी को बंद कर दिया जाता है. कंपनी मे किसी कर्मचारी के न होने से बड़ा हादसा होने से टल गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी विवेक कुमार ने बताया कि आग लगने का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. विवेक कुमार ने बताया कि सिलेंडर फटने जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है. आग मुख्यत: टायर और पेंट में फैलने से भडक़ी थी. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
/ -मनोज तोमर
You may also like
500 Note : कैसे पहचानें कि आपके पास जो नोट है वह असली है या नकली? ⤙
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, निवेशकों की चिंता बढ़ी
सरकारी योजना: बेटियों के लिए 34 लाख रुपये का फंड कैसे प्राप्त करें
हींग की खेती: मुनाफे का सुनहरा अवसर
LIC Jeean Anand Policy : प्रतिमाह ₹1358 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 5 लाख रूपये इतने साल बाद' ⤙