भोपाल, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh सरकार ने गुरुवार को मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित होटल द ट्राइडेंट में एक विशेष राजनयिक संवाद (डिप्लोमेटिक राउंडटेबल) का आयोजन किया. इस संवाद में रूस, जर्मनी, सिंगापुर, इटली, तुर्किये, न्यूज़ीलैंड, पोलैंड, मलेशिया, थाईलैंड, उज्बेकिस्तान, केन्या, जिबूती और यूनाइटेड किंगडम समेत कई देशों के काउंसल जनरल और राजनयिक प्रतिनिधि शामिल हुए.
इस अवसर पर Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने राज्य को निवेश और औद्योगिक विकास का नया केंद्र बताते हुए कहा कि “Madhya Pradesh सिर्फ भारत का भौगोलिक हृदय नहीं, बल्कि अवसरों का हृदय है. यहाँ की उद्योग-अनुकूल नीतियाँ, उत्कृष्ट कनेक्टिविटी और समृद्ध संसाधन वैश्विक निवेशकों के लिए बेमिसाल संभावनाएँ प्रस्तुत करते हैं.”
Chief Minister डॉ. यादव ने बताया कि Madhya Pradesh ने हाल के वर्षों में ईजी आफ डूइिंग बिजनेस, बुनियादी ढांचे, ऊर्जा और औद्योगिक उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है. प्रदेश आज भारत का अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा केंद्र बन चुका है-रीवा सौर ऊर्जा परियोजना और ओंकारेश्वर जलविद्युत परियोजना इसकी मिसाल हैं. वहीं पीथमपुर ऑटोमोबाइल हब और इंदौर आईटी हब ने राज्य को नई औद्योगिक पहचान दिलाई है.
उन्होंने विदेशी प्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि वे Madhya Pradesh आकर पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क (धार), पीथमपुर ऑटोमोबाइल हब, बीईएमएल रेल हब (भोपाल), आईटी पार्क (इंदौर-भोपाल) और फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर्स का प्रत्यक्ष अनुभव लें. Chief Minister ने यह भी बताया कि Madhya Pradesh ने वर्ष 2025 को ‘उद्योग एवं रोजगार वर्ष’ घोषित किया है, जहाँ लक्ष्य केवल निवेश आकर्षित करना ही नहीं, बल्कि युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर भी सृजित करना है.
संवाद के दौरान विभिन्न देशों के काउंसल जनरल्स ने निवेश, द्विपक्षीय व्यापार, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और सांस्कृतिक सहयोग जैसे विषयों पर सक्रिय चर्चा की और मध्यप्रदेश की संभावनाओं में गहरी रुचि व्यक्त की. कार्यक्रम का समापन इस विश्वास के साथ हुआ कि आने वाले समय में Madhya Pradesh न केवल भारत का, बल्कि दुनिया का ‘ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हब’ बनेगा और भारत व साझेदार देशों के बीच आर्थिक व सांस्कृतिक रिश्ते नई ऊँचाइयों पर पहुँचेंगे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
मध्य प्रदेश में लुढ़का पारा, रातें होने लगी ठंडी, राजगढ़ जिले में 16 डिग्री से नीचे आया तापमान
Karwa Chauth 2025 Haryana, Punjab Moonrise Time: गुरुग्राम, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और अमृतसर में कब होगा चांद का दीदार, जान लें अपने शहर में चंद्रोदय का समय
10 रुपये का सिक्का असली है या नकली?` ये आसान ट्रिक आज़माइए और तुरंत पहचान लीजिए
हिन्दू लड़के से शादी करने वाली सारा खान का ट्रोलर्स को करारा जवाब: “कोई धर्म नफरत नहीं सिखाता!”
दिल्लीवालो के लिए गुड न्यूज... जल्द ही, वॉट्सऐप के जरिए मिलेगा बर्थ सर्टिफिकेट, प्रॉपर्टी टैक्स का भी कर सकेंगे भुगतान